FeaturedUttarakhand News

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पेयजल निगम पर बरसे, कहा 31 मार्च तक माल रोड बना कर दें।

रिपोर्टर सुमित कंसर्न मसूरी

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पेयजल निगम पर बरसे, कहा 31 मार्च तक माल रोड बना कर दें।

मसूरी। शहर में पेयजल निगम की लापरवाही से किए जा रहे कार्य से एक ओर जहां जनता परेशान है वहीं पूरे शहर को खोद दिया है जिसके कारण लगातार लोग चोटिल हो रहे है। पेयजल निगम की लापरवाही पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विशेष बैठक बुलाई व पेयजल निगम को खरी खोटी सुनाई 31 मार्च तक का मालरोड को बनाने का निर्देश दिया वहीं अन्य सड़कों पर जब तक खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं की जाती तब तक आगे सड़क नहीं खोदने दी जायेगी।


नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता के न आने पर नाराजगी व्यक्त की व कहा कि जिस उददेश्य से सड़क खोदने की इजाजत दी गई थी उसमें निगम खरा नहीं उतरा व पूरे शहर को खंडहर में तब्दील कर दिया। उन्होंने कहा कि न ही निगम ने वन विभाग से कोई एनओसी ली वहीं मलवा खाई में डाला जा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अभियंता ने निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाये हैं। वहीं मलवा जहां तहां डालने से पालिका के सारे नाले व कलवर्ट बंद कर दिए है जिससे आगामी बरसात में परेशानी होगी। साथ ही पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जो पानी की लाइन बिछाई जा रही है उसकी टेस्टिंग भी नहीं की गई अगर भविष्य में लाइन चोक होती है तो मालरोड फिर से खोदी जायेगी न ही सर्विस लाइन के लिए स्थान बनाया जा रहा है। जबकि जो लाइन बिछायी जा रही है उसके साथ ही सीवर लाइन भी जा रही है जिससे भविष्य में पानी की लाइन में लीक होने पर सीवर का पानी आ सकता है व बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि यमुना से जो पानी आयेगा उसके लिए कहीं भी स्टोर टैंक नहीं बनाये जा रहे ऐसे में पानी का स्टोर कहां होगा। यही नहीं मालरोड पर मलवे ढेर होने से एंटिक रेलिंग व बैंचे भी तोड़ दी गई है तथा अन्य सड़कों की रेलिंग भी तोड़ी जा रही है। वहीं पालिका सभासदों ने भी अपने वार्डो में गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने पर पेयजल निगम को आड़े हाथों लिया। इस संबंध में पेयजल निगम की सहायक अभियंता भारती रावत व विनोद रतूड़ी ने कहा कि मालरोड को मार्च अंत तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा वहीं अन्य सड़कों पर भी विभाग शीघ्रता से कार्य करेगा। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार पाल व अवर अभियंता पुष्पेंद्र सिह ने कहा कि मालरोड पर पेयजल निगम के कार्य पूरा करने के बाद कार्य करवाया जायेगा लेकिन पूरी मालरोड की कार्पेटिंग बजट आने के बाद की जायेगी। वहीं वन विभाग के डिप्टी रेंजर जग जीवन लाल व वन दरोगा केशरी चंद नौटियाल ने बैठक में कहा कि पेयजल निगम जंगलों व नालों खालों में मलवा डाल रहा है ऐसे में वनों को नुकसान पहुच रहा है उनके वाहनों को जो मलवा डालते मिलेंगे चालान किया जायेगा। इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता अभय भंडारी, पुलिस विभाग से एसआई विनय शर्मा, सहित पालिका सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता पंवार, सरिता कोहली, सुरेश थपलियाल, मनीषा खरोला, जसोदा शर्मा, कुलदीप रौंछेला, आरती अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button