पुरस्कार मे मिली राशि जनहितकारी कार्यों के लिए की समर्पित।

विकास नगर 9 अगस्त l तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान ने सम्मान में मिली धनराशि से ₹11 हजार का चैक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यमुना कॉलोनी डाकपत्थर के
प्रधानाचार्य किशोर नौटियाल एवं सह व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल को भेंट किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य एवं छात्र, छात्राओं ने विद्यालय पहुंचने पर डॉ राजकुमारी चौहान का जोरदार स्वागत किया व उन्हें शुभकामनाएं दी । सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर नौटियाल ने कहां है
कि डॉ राजकुमारी चौहान विद्यालय की उपाध्यक्ष भी है और उन्होंने जहां अपने पुरस्कार की राशि महिलाओं के लिए समर्पित की है वहीं विद्यालय के लिए भी ₹11 हजार रुपये की धनराशि छात्र-छात्राओं के विकास के लिए दी है ।
उन्होंने श्रीमती चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉ राजकुमारी ने प्रदेश में पछवा दून एवं जौनसार बावर का नाम रोशन किया है l
अवसर पर तिलु रौतेली पुरस्कार से संबंधित डॉ राजकुमारी चौहान ने कहा है कि सरस्वती विद्या मंदिर से निकले छात्र संस्कार व शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं l उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में डाकपत्थर विद्या मंदिर का स्थान आने के लिए समस्त छात्र छात्राओं एवं आचार्य गणों को अपनी शुभकामनाएं दी और साथ ही छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा है
कि प्रत्येक छात्रा आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़े और भविष्य में हर छात्रा कुटिल रोशनी पुरस्कार प्राप्त हो l
उन्होंने कहा है कि भविष्य में मुझे जो भी सम्मान मिलेगा वह महिलाओं एवं छात्रो के हित के लिए उसका उपयोग करेगी ।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों ने डॉ राजकुमारी को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प पुष्प भेंट कर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर नौटियाल, सह व्यवस्था प्रमुख अनिल अग्रवाल, लोक पंचायत के सदस्य सतपाल चौहान, प्रीतम चौहान, केसर सिंह चौहान, चमन नेगी, बलवीर सिंह रावत, संघ के प्रचारक अभिषेक , यीशु जोशी, जयपाल चौहान, महेंद्र कुमार आदि सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कालिका प्रसाद थपलियाल ने किया l