Uttarakhand News

पुलिस कर्मियों को एसीपी ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगाः मुख्यमंत्री, लेकिन अब तक इस घोषणा को धरातल पर नहीं उतारा गया सरकार घोषणा पर ध्यान देंः रघुनाथ सिंह नेगी

*विकास नगर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता* करते हुए कहा के मुख्य मंत्री ने अक्टूबर में 4600 ग्रेड पे की घोषणा 21 अक्टूबर पुलिस शहीद दिवस को की थी पुलिस कर्मियों को एसीपी4600 ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा लेकिन अब तक इस घोषणा को धरातल पर नहीं उतारा गया नेगी ने कहा कि

पूर्व में पुलिस विभाग में समय अनुसार वेतन के लाभ के रूप में पदोन्नति पद की स्थिति के अनुरूप कार्मिकों को अगला वेतनमान अनुमन्य था परंतु एम एसीपी व्यवस्था लागू होने के उपरांत जिन पदों का वेतनमान एवं ग्रेड वेतन मैट्रिक्स लेवल अनुमान ने कराया जा रहा है वह पद उस संवर्ग के ढांचे में विद्यमान नहीं है

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के क्रम में एमएससीपी व्यवस्था के अंतर्गत शासन आदेश अनुसार पदोन्नति का लाभ स्वीकृत ना होकर अगला ग्रेड वेतन स्वीकृत होने के कारण क्रमशः 10 20 30 वर्ष की सेवा पर स्थरोउन्नयन का लाभ स्वीकृत होने के उपरांत एक ही पद पर कार्य तथा एक ही वर्ष के भर्ती कार्मिक अपने समकक्ष वरिष्ठ पदोन्नत कर्मी के समान वेतनमान एवं ग्रेड वेतन मैट्रिक्स का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे, जिसमें विसंगति होनी लाजमी है पुलिस विभाग में 2800 ग्रेड पे एएसआई का पद विभागीय ढांचे में विद्यमान नहीं है ।

जिसके कारण उनको अगला ग्रेड पे 4600 स्वीकृत होना चाहिए, तो उक्त विसंगतिके चलते कार्मिकों का 10 15 हजार का आर्थिक नुकसान प्रतिमाह हो रहा है |क्योंकि पुलिस विभाग में अराजपत्रित अधिकारियों कर्मचारियों पर स्टाफिंग पैटर्न का की व्यवस्था लागू नहीं है| तथा पदोन्नति के सोपान भी अन्य विभागों की तुलना में बहुत कम है| अधिकांश पुलिस कर्मी भर्ती के बाद से ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं रघुनाथ नेगी ने अपनी बात को रखते हुए कहा, कि सरकार को तत्काल अपने घोषणा पर अमल करना चाहिए इस वार्ता में प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा महासचिव अकाश पवार भी वदिलबाग सिंह मौजूद रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button