पुलिस कर रही है बहुत ही सराहनीय कार्य निर्धन परिवारों के छोटे बच्चों को पुलिस के द्वारा लंच पैकेट उपलब्ध कराए गए
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्ट दीपक सेमवाल देहरादून उत्तराखंड
*थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून* *दिनांक-10-04-2020*
*थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त उ0नि0गण/कर्मचारीगणों का उत्साहवर्धन करते हुये सभी को मास्क, सेनेटाईजर, ग्लव्स, गुलिकोज, विटामिन वितरित किये गये तथा क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहें निर्धन परिवारों के छोटे बच्चो को लंच पैकेट उपलब्ध कराए गए।*
श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा वर्तमान में चल रहे लाक डाऊन के दौरान ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी गणों के उत्साहवर्धन करने व सुख सुविधा का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा लाक डाउन के दौरान शान्ति व्यवस्था में नियुक्त उ0नि0गणों व कर्मचारीगणों का ड्यूटी के दौरान उत्साहवर्घन किया गया व प्रत्येक दशा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये मास्क पहनने व सेनेटाईजर का प्रयोग करने व वाहन चैकिंग के दौरान केन सिल्ड का प्रयोग करने की हिदायत दी गई। सभी कर्मचारीगणों को मास्क, सेनेटाईजर,विटामिन टैबलेट, ग्लव्स, गुल्यूकोज वितरित किये गये। एंव तथा क्षेत्रान्त्रगत निवास कर रहे निर्धन परिवारों के बच्चो को लंच पैकेट दिए गए। इसके अतरिक्त अन्य जनपदों से आने वाले ट्रक ड्राइवर जो हमारे लिए आवश्यक सामान लेकर आते है उनको भी लंच पैकेट दिए गए।