पुलिस की बड़ी कामयाबी नशे के तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

थाना नेहरु कालोनी
0ृ2 नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार
दिनांक 18-02-18 की रात्रि में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस् अधीक्षक नगर एवम श्रीमान सीओ नेहरु कालोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना नेहरु कालोनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 1-नदीम पुत्र इसलामदीन्न निवासी लिसाडी गेट मेरठ 2-फ़रीद पुत्र मोबिन अंसारी निवासी श्योमनगर लिसाडी गेट मेरठ उoप्रo को अवैध चरस के साथ अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पैसो के लालच में नशा बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है पुछताछ में बताया कि वह मेरठ से सस्ते दाम पर चरस लाकर देहरादून व आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम ट्रक ड्राइवर आदि को मोटे दाम में बेचना बताया।
नाम पता अभियुक्तगण.
1. नदीम पुत्र इसलामदीन्न निवासी लक्खिपुरा अहमदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ मोहम्द उम्र 45 वर्ष
2- फ़रीद पुत्र मोबिन निवासी श्योम नगर लिसाडीगेट मेरठ उम्र 31 वर्ष।
बरामदगी.
1. 140 ग्राम चरस । नदीम से
2-125 ग्राम चरस । फ़रीद से
आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।




