FeaturedNational NewsUttarakhand News

पुलिस को मिला लावारिस नवजात शिशु नग्न अवस्था में शिशु को ले जाया गया दून अस्पताल

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर, जनपद देहरादून

दिनांक 10/03/20 की सांय समय 07.15 बजे थाना सहसपुर की चीता मोबाइल गश्त करते हुए चोरखाला पर पहुँचे तो _चोरखाला के समीप स्थित झाड़ियों_ के बीच से किसी *शिशु के रोने की आवाज आई* , जिसे सुनकर चीता मोबाइल कर्म0गण वहां पहुंचे तो *नवजात शिशु नग्न अवस्था* में काफी बुरी स्थिति में पड़ा हुआ मिला। जिसको तुरन्त कर्म0गणों द्वारा कहीं से कपड़े की व्यवस्था करके वहां से उठाकर *सीएचसी सहसपुर* में भर्ती किया गया। जहां नवजात शिशु को *प्राथमिक चिकत्सा* दी गयी। नवजात शिशु की हालत मे सुधार होने पर थाना पुलिस द्वारा *चाईल्ड हेल्प लाईन 1098* की टीम को जरिये उचित माध्यम सूचना दी गयी तथा बच्चे को सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सकों द्वारा *दून अस्तपाल* रेफर कर दिया गया। थाना सहसपुर पर पुलिस द्वारा बच्चे को *एम्बुलेन्स के माध्यम से दून अस्पताल* भर्ती कराया गया। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया। जिस पर A.S.P/थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा अस्पताल में जाकर जानकारी ली गयी तथा चाईल्ड *हेल्प लाईन 1098* की टीम भी दून अस्तपाल पहुंची तथा नवजात शिशु को अपनी देखरेख मे लिया गया। *लावारिस नवजात शिशु* के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा चोरखाला सहसपुर के आस-पास के क्षेत्र में लावारिस नवजात शिशु के परिजनो की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button