National NewsUttarakhand News

पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बलो तथा पी.ए.सी को साथ लेकर निकाला फ्लैग मार्च जनता को किया भयमुक्त मतदान करने के लिए जागरूक

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

फ्लैग मार्च
====================
_*फ्लैग मार्च/एरिया डोमीनेशन द्वारा जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया*_
====================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे आगमी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन द्वारा जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान हेतु प्रेरित किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जनपद पुलिस द्वारा अर्दसैनिक बलों तथा पी0ए0सी0 को साथ लेकर लाउड हेलर तथा वाहनों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने की अपील की गयी,, *एरिया डोमिनेशन* के अंतर्गत फ्लैगमार्च के दौरान सार्वजनिक स्थानो पर एकत्रित हुये आम लोग को आदर्श आचार संहिता से सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा भयमुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जनपद में फ्लैग मार्च निम्न थाना क्षेत्र अंतर्गत किया गया।
_*1-* *थाना बसंत विहार*_
_*फ्लैग मार्च रुट:-*_ घिसरपडी- ऋषिविहार- सीमाद्वार-itbp कैंपस-मछि तालाब- शास्त्रीनगर खाला-इन्द्रानगर- मुस्लिम बस्ती- व्योमप्रस्त -कावली- गांधी ग्राम- सत्तो वाली घाटी -द्रोणा पुरी- मिलन विहार -बल्लीवाला चौक- कावली -गोविंदगढ़ -श्री हरिराम पुरम- राजीव नगर -विजयपथ -जीएमएस रोड।

_*2- थाना डालनवाला*_
_*फ्लैगमार्च रुट:-*_ चौकी करणपुर- डीएवी रोड करनपुर- बाल्मीकि बस्ती- खटीक बस्ती- चावला चौक- डीएल रोड- डीएल चौक- नालापानी रोड- अंबेडकर कॉलोनी- रविदास मोहल्ला- आर्य नगर- बिहारीगढ़ अरविंद मार्ग- दिलाराम बाजार- क्रॉस रोड मॉल- ईसी रोड।

_*3-** *कोतवाली डोईवाला*_
_*फ्लैग मार्च रुटः*_ – कोतवाली डोईवाला – चांदमारी तिराहा – प्रेम नगर बाजार – कुडका वाला – तेलीवाला – छीदमी वाला फाटक – शुगर मिल डोईवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button