FeaturedNational NewsUttarakhand News
पुलिस ने अवैध हूटर सायरन का प्रयोग करने वाले वाहन को कब्जे में लेकर किया सीज


जिसमे उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा वाहन सं0 UK 07 BL 5106 की तलाश की गई तो उक्त कार थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर निवासी ज्योति विक्रम रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत के नाम पर पंजीकृत पाया गया। बसंत विहार चौक के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं कार के भौतिक सत्यापन से इस कार मे सायरन,हूटर लगा होना पाया गया, जिसे ज्योति विक्रम रावत उपरोक्त द्वारा अवैध हूटर,सायरन का प्रयोग करते हुए वाहन के वैध कागजात व ड्राईविंग लाईसेन्स के बिना चलाया जा रहा था। जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, आज उपरोक्त वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे मे लेकर सीज कर,कार्यवाही कि गई।