National NewsUttarakhand News
पुलिस ने अायोजित की खेल प्रतियोगिता

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जनपद उधमसिंह नगर में आयोजित की गयी पुलिस,पीएसी एवं अग्निशमन के “अन्तर्जनपदीय कुश्ती, बाक्सिंग प्रतियोगिता” में जनपद देहरादून ने कुश्ती (पुरूष टीम) में प्रथम स्थान, व बाक्सिंग( महिला टीम) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जिस पर आज दिनांक 14-02-2017 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार द्वारा दोनो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया साथ ही आगामी आल इण्डिया पुलिस गेम्स में उनसे इस प्रकार का प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र ईलम सिहं व नावेद देहरादून।।