FeaturedNational NewsUttarakhand News

पुलिस ने किया अवैध जुआ सट्टा खेलते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

थाना सहसपुर

 

दिनांक 18-02-18 की रात्रि में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून महोदया के  निर्देशानुसार थाना सहसपुर छेत्रन्तर्गत मिल रही अवैध जुआ सट्टे की शिकायतों पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदया व क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निर्देशन पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा अपने नेतृत्व में सेलाकुई में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप बालुवाला में सार्वजनिक स्थान से 07 जुआरियों को ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाते हुए  अन्तगत धारा 13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

 

*नाम पता अभियुक्तगण

1. विजय पुत्र संतराम निवासी बालूवाला थाना सहसपुर देहरादुन

2. वीर सिंह पुत्र बलिराम निवासी उपरोक्त

3 .सुरेश पुत्र राधे निवासी उपरोक्त

4. राजेश पुत्र कालूराम निवासी उपरोक्त

5.अजय पाल पुत्र खेम सिंह निवासी उपरोक्त uuuu

6.महिपाल पुत्र माधुराम निवासी उपरोक्त

7.सुखपाल पुत्र फूल सिंह निवासी उपरोक्त

 

*बरामदगी :-uui

1. बावन (52) पत्ते ताश

2. नकदी ₹ 2550 /–i

3. एक बैटरी युक्त लाइट जिसे प्रयोग कर अभियुक्तगण जुआ खेल रहे थे।

अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button