पुलिस ने किया चोरी का खुलासा बंद घर को टारगेट बनाते थे चोर पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुमीत कुमार मसूरी देहरादून उत्तराखंड।
थाना राजपुर, जनपद देहरादून*
दिनांक 22 मार्च 2018 को श्रीमती सुरभि खत्री पत्नी श्री विनय खत्री निवासी शिवम बिहार जाखन थाना राजपुर देहरादून ने चौकी पर आकर तहरीर दी की वह अपने रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण दिनांक 18 मार्च 2018 को अपना घर बंद करके परिवार सहित दिल्ली चली गई थी और जब आज वापस लौटी हैं तो उन्होंने देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और उनके घर से चांदी के गहने और पूजा का सामान आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है। उक्त लिखित तहरीर पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 34/18 धारा 454/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा शहरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज व चोरी करने का तरीका आदि का विश्लेषण किया गया। विश्लेषण करने के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि मसूरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं और राजपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में काफी समानता है।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा दिनांक 18 मई 2018 को अभियुक्त सुरेश साहनी पुत्र श्री रामदेव साहनी निवासी ग्राम की टीसीडी थाना बांसवाड़ा जिला दरभंगा बिहार हाल पता लाल पुल के पास बस्ती थाना पटेल नगर देहरादून को चोरी के सामान सहित भागते समय रेलवे स्टेशन देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
*पूछताछ का विवरण :-*
अभियुक्त ने पूछताछ पर राजपुर क्षेत्र और थाना मसूरी क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह कबाड़ बीनने का काम करता है और इसी दौरान वह बंद घर को देख लेता है और मौका पाकर उनमें चोरी की घटना करता है। अभियुक्त ने पूछताछ पर यह स्वीकार किया है कि उसने थाना मसूरी के बालूगंज क्षेत्र और किताब घर क्षेत्र में बंद घर में चोरी की घटना की है और वह पूर्व में भी चोरी में जेल जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त :-*
सुरेश साहनी पुत्र श्री रामदेव साहनी निवासी ग्राम टीसीडी थाना बांसवाड़ा जिला दरभंगा बिहार हाल पता लाल पुल के पास बस्ती थाना पटेलनगर जनपद देहरादून।
*अभियुक्त से बरामदगी —*
1- थाना राजपुर में चोरी की घटना से संबंधित माल —
1. 2 जोड़ी पाजेब
2. एक चांदी की कटोरी
3. एक चांदी का गिलास व सिक्के आदि
थाना मसूरी क्षेत्र की चोरी की घटना से संबंधित बरामद माल ——
1. एक मांग टिक्का
2. एक जोड़ी झुमके
3. एक अंगूठी पीतल की थाली पीतल का लोटा व स्टील की थालियां।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास —*
*थाना राजपुर –*
1. मु0अ0 सं0 –69/ 2014 धारा 380 411 आईपीसी थाना राजपुर जनपद देहरादून ।
2. मु0अ0 सं0 –34 / 18 धारा 454 /380 /411 आईपीसी थाना राजपुर जनपद देहरादून ।
*थाना डोईवाला —*
1. मु0 अ0 सं0 — 87/ 2016 धारा 457 /380/ 411 आईपीसी
2. मु0 अ0सं0 — 89 / 16 धारा 457 /380 /411 आईपीसी
*थाना मसूरी—*
1. मु0 अ0 सं0– 14 /18 धारा 454/ 380 /411 आईपीसी ।
2. मु0अ0स0 –5 / 18 धारा 454 /380 /411 आईपीसी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—-*
1.प्रभारी एसओजी, उ0नि0 पी0डी0 भट्ट
2. कांस्टेबल प्रमोद
3. कांस्टेबल ललित व सम्पूर्ण टीम
*थाना राजपुर टीम –*
1. थाना प्रभारी राजपुर, श्री अरविंद कुमार
2. उ0नि0 उमेश कुमार, थाना राजपुर
3. उ0नि0 सुनील कुमार थाना राजपुर
4. का0राजेंद्र परमार
5. का0 अरुण राठौर
*थाना मसूरी टीम -*
1. कोतवाली प्रभारी मसूरी निरीक्षक भावना कैंथोला
2. उ0 नि0 महिपाल रावत
3. कॉन्स्टेबल जितेंद्र
4. कांस्टेबल मुकेश।