पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा चोरी का माल बरामद किया व और चोरी की योजना बना रहे थे अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
थाना प्रेमनगर
जनपद देहरादून ।
थाना क्षेत्र प्रेमनगर में हुयी चोरी व देहरादून शहर में बढ़ती चोरी को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय प्रथम के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर sog देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर जनपद में हो रही बढ़ती चोरियो की रोकथाम व चोरियों के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया जिसमे टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 27-5-18 को मुखबिर की सूचना पर सुभारती अस्पताल के पास सुखी नदी के किनारे अभि0 1- राजेन्द्र पुत्र विजय यादव निवासी जनता बाजार पो0 ओ0 राजपुर जिला सिवान बिहार हाल श्यापुर बादली जे0से 0 कैम्प सूरज फाटक ए ब्लाक दिल्ली उम्र 32 वर्ष 2- मौ0 बाबूल पु6 अब्बुल कलाम निवासी हरिदासपुर थाना बोन्दा उत्तर चौबिस परगना पश्चिमी बंगाल हाल फर्स्ट ब्लाक 1885 जहाँगीर पुरी दिल्ली उम्र 47 वर्ष 3- सुशील पुत्र रामअचल निवासी अगरोहा थाना बदला पुर जोनपुर उ0प्र0 हाल लिवासपुर दिल्ली उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात 02 अदद खुखरी व 01 अदद चाकू व 50 हजार नगद व चोरी करने के आला नकब बरामद किये गये । पूछताछ करने पर बताया कि हमने इसी माह प्रेमनगर क्षेत्र में विंग न0 03 व 06 से चोरी की है आज फिर चोरी करने व चोरी का माल बेचने की फिराक में थे । अभियुक्तो से बरामद माल थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं084/18 धारा 454/380/411 भादवि0 व 88/18 धारा 454/380/411 भादवि0 से सम्बन्धित है अभियुक्तो को थाना हाजा लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारे द्वारा वर्ष 2017 व 2018 में थाना राजपुर क्षेत्र में जाखन,दून विहार व राजपुर क्षेत्र में चोरी की गयी है जिस सम्बन्ध में थाना राजपुर को सूचित किया गया । अभियुक्तगण शातिर चोर है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी दिल्ली आदि जगहो पर चोरी के अभियोग पंजीकृत है ।
अभियुक्तगणो के कार्य करने का तरीका – अभियुक्तगण द्वारा दिन के समय बाजार में मौहल्लो में घूम घूमकर रैकी की जाती है । ये अपने साथ में बैग रखते है जिससे देखने वालो को आसा आभास होता है कि या तो किसी से मिलने जा रहे है । या बैग में कोई सामान खरीदारी करके ला रहे है बन्द घरो को देखने के बाद जिस घर के बाहर ताला लगा होता है अथवा कई दिनो के अखबार बाहर पडे होते है या साफ सफाई नही हुयी होती है उससे ये समझ जाते हा कि घर का मालिक कई दिनो से बाहर है फिर मौका देखकर बैग में मौजूद लोहे के सरिये से ताला तोडकर अन्दर घुस जाते है और सिर्फ ज्वैलरी और केस जो कि आसानी से जेब में आ जाता है चोरी कर निकल जाते है ।
उल्लेखनीय है कि इनके गैग में अन्य सदस्य जोगिन्द्र ,बबूल और कमल माह अक्टूबर 2017 से थाना क्लेमनटाउन से चोरी में जेल भेजे गये थे जो कि अभी तक जेल मे निरुद्ध है कमल की जमानत हो चुकी है । ये तीनो भी दिल्ली के ही रहने वाले है । पकडे गये अभियुक्त राजेन्द्र का भाई जोगिन्द्र थाना क्लेमनटाउन से चोरी के अभियोग में जेल में निरुद्ध है ।
अभियुक्तो के नाम पता
1- राजेन्द्र् पुत्र विजय यादव निवासी जनता बाजार पो0ओ0 राजपुर जिला सिवान बिहार हाल श्यामपुर बादली जे0से0 कैम्प सूरज फाटक ए ब्लाक दिल्ली उम्र32 वर्ष
2- मौ0 बाबूल पुत्र अब्दुल कलाम निवासी हरिदासपुर थाना बोन्दै उत्तर चौबिस परगना पश्चिमी बंगाल हाल फर्स्ट ब्लाक 1885 जहाँगीर पुरी दिल्ली उम्र 47 वर्ष
3- सुशील पुत्र रामअचल निवासी अगरोहा थाना बदला पुर जोनपुर उ0प्र0 हाल लिवासपुर चौक बादलीपुर दिल्ली उम्र 27 वर्ष
अभियुक्तो से बरामद माल का विवरण
थाना प्रेमनगर से सम्बन्धित माल मु0अ0सं084/18,88/18 धारा 454/380/411 भादवि0
1- एक गले का हार –पीली धातु 2 एक गले की चेन लेडिज –पीली धातु 3- तीन अगुठी –पीली धातु 4- एक हाथ का कड़ा – पीली धातु 5- एक मंगलसूत्र का टीका –पीली धातु 6- तीन झुमके पीली धातु 7- एक झुमका बड़ा –पीली धातु 8- एक नाक की रिंग –पीली धातु 9- चार पायजेब –सफेद धातु बड़ी 10- दो पायजेब –सफेद धातु छोटी 11- चार बिछुवे –सफेद धातु 12- एक छल्ला –सफेद धातु 13- एक कटोरी –सफेद धातु -14-एक मंगलसूत्र –संफेद धातु 15- एक मोबाइल सैमसंग –काला रंग 16- नगद 50 हजार रुपये
थाना राजपुर से सम्बन्धित माल मु0अ0सं0 65/18,99/17,32/18 धारा 454 /380 411 भादवि0
1- एक स्पीकर सोनी कम्पनी 2- एक कैल्कुलेटर 3- एक गले की माला –सफेद धातु 4- एक जोड़ी कान के टाप्स –पीली धातु 5- तीन चैन –पीली धातु 6- एक चेन -सफेद धातु 7- एक पेडल नगजड़ी 8- एक जोड़ी पायजेब –सफेद धातु 9- एक जोड़ी कान के झुमके – पीली धातु 10- दो अँगुठी –पीली धातु 11- दो नाक की लौग –पीली धातु 12- नगद 1070 /रुपये
अभियुक्त गणो का पूर्व आपराधिक विवरण
1- मो0बाबूल- मु00सं0 613/16, धारा454/380 भादवि-0 थाना भीकमपुर नई दिल्ली
2- राजेन्द्र कुमार- मु0अ0सं0 368/02,धारा 25/54/59/ A ACT थाना बादली दिल्ली
मु0अ0सं0 386/20000 धारा 457/380 भादवि0 थाना समामी बादली दिल्ली
मु0अ0सं0 343/04 धारा 454/380 भादवि0 411 /34 थाना समामी बादली दिल्ली
थाना प्रेमनगर – 1- मु0अ0सं0 84/18 धारा 380/454/411 भादवि0
2-मु0अ0सं0 88/18 धारा 380/454/411 भादवि0
3-मु0अ0सं0 98/18 धारा 25/4 A ACT
4-मु0अ0सं0 99/18 धारा 25/4 A ACT
5-मु0अ0सं0 100/18 धारा 25/4 A ACT
थाना राजपुर- 1- मु0अ0सं0 99/18 धारा 380/454/411 भादवि0
2-मु0अ0सं0 32/18 धारा 380/454/411 भादवि0
3- मु0अ0सं0 65/18 धारा 380/454/411 भादवि0
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री मुकेश त्यागी
उ0नि0 पी0डी0 भट्ट प्रभारी SOG
उ0नि0 कमल सिंह रावत
उ0नि0 गुमान सिंह नेगी
उ0नि0 प्रवीण सैनी
का0 विपिन ,पंकज SOG
का0 मुस्तफा जैदी ,सुनील मलिक,अरविन्द ,अमित ,राजकुमार