FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने किया नशा तस्कर को गिरफ्तार

थाना सहसपुर

 

*01 नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार।*

दिनांक 21-02-18 की शाम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एव श्रीमान सीओ विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर की धर्मावाला चौकी प्रभारी रणजीत खनेड़ा मय टीम द्वारा चेकपोस्ट दर्रारित पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप अभियुक्त साजिद पुत्र मुदा निवासी टांडा फतेहपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर हाल किरायेदार इंतजार निवासी हसनपुरा सहसपुर देहरादून को अवैध चरस के साथ अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  गई। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस का उपभोग करता हु और पैसो के लालच में चरस बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है पुछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर  से सस्ते दाम पर चरस लाकर सेलाकुई, सहसपुर व आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम ट्रक ड्राइवर व मजदूर आदि को मोटे दाम में बेचना बताया।

 

*नाम पता अभियुक्तगण.

1.  साजिद पुत्र मुदा निवासी टांडा फतेहपुर थाना  मिर्जापुर सहारनपुर हाल किरायेदार इंतजार निवासी हसनपुरा थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।

 

*बरामदगी….*

1- 148 ग्राम ( 15000 रु0)

 

अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।।

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button