पुलिस ने किया भारी मात्रा में नशीले मादक पदार्थ नष्ट

विष्णु दयाल ,ब्यूरो चीफ (फरीदाबाद)
………………………………..
फरीदाबाद पुलिस ने भरी मात्रा में बरामद गांजा व स्मैक जैसे नशीले एवं मादक पदार्थ नष्ट किया:-
फरीदाबाद 17/03/2018: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए, पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो आई.पी.एस, कमैटी के चेयरमैन ने, विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रेफिक और भूपेन्द्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल को मैम्बर नियुक्त कर मादक प्रदार्थ को नष्ट किया।
आज दिनांक 17.03.18 को पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दोनो मैम्बर और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति सरपंच श्री अजब सिंह पुत्र श्री रामपाल निवासी गांव शाहाबाद फरीदाबाद व महाबीर पुत्र शीलचंद निवासी गांव जसाना फरीदाबाद की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, तिगांव रोड़ गांव जसाना, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 16 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 16 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ इस प्रकार हैः-
गांजा – 499 किलो 444 ग्राम।
स्मैक – 73 किलो 80 ग्राम।