FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने किया लूट का खुलासा बड़ी कामयाबी पुलिस की

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठोर देहरादून उत्तराखंड

*थाना रायपुर*

*(नथुवावाला ढ़ांग में हुई लूट का खुलासा )*

दिनांक 24/10/18 को वादी श्री सुरेश उनियाल पुत्र जवाहर लाल उनियाल निवासी नाथुवावाला ढ़ांग, थाना रायपुर, देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर एक लिखित तहरीर दी गयी की दिनांक 23/10/18 को किसी अज्ञात स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा उनकी माताजी श्रीमती देवेश्वरी देवी उनियाल के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया। तहरीर पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 281/18 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया एवं घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पूछताछ के आधार पर घटना में पूर्व शातिर अपराधी एवं चैन स्नैचर करमचंद का हुलिया प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा लगातार उपरोक्त अपराधी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 11/12/18 को गठित टीम को पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त शातिर अपराधी कचहरी के पास देखा गया है। इस पर उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त शातिर अपराधी को यातायात कार्यालय के पीछे वाली रोड पर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया की दिनांक 23/10/18 को मैं अपनी तारीख पर देहरादून आया था तो पैसों की तंगी के कारण मैंने नथुआवाला ढ़ांग पर एक वृद्ध महिला के गले से चेन झपट ली थी। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मैंने सहारनपुर कोर्ट में अपनी जमानत तुड़वा कर मैं जेल चला गया था। जब मुझे लगने लगा कि अब पुलिस मुझे तलाश नहीं कर रही है तो मैं जेल से बाहर आ गया। आज मैं देहरादून कोर्ट में चल रहे अपने केसों के बारे में पता करने व पुरानी चैन को बेचने के चक्कर में देहरादून आया था। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना से संबंधित लूटी हुई चैन बरामद की गई। अभियुक्त एक शातिर अंतरराज्जीय चैन स्नैचर है, जिसके विरुद्ध सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हरियाणा, हरिद्वार, देहरादून, बिजनौर आदि जनपदों में चैन स्नैचिंग से संबंधित कई अभियोग पंजीकृत है।

*अभियुक्त का नाम :-*

कर्म चंद पुत्र वेदपाल निवासी भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार, उम्र 45 वर्ष।

*बरामदगी माल :-*

एक पीली धातु की चेन, कीमत करीब ₹ 60,000/-

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-*

1- मु0अ0सं0 88/07 धारा 356 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी।
2- मु0अ0सं0 157/07 धारा 356 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी।
3- मु0अ0सं0 402/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना कोतवाली।
4- मु0अ0सं0 562/03 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर।
5- मु0अ0सं0 55/16 धारा 356/379/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी।
6- मु0अ0सं0 62/16 धारा 356/379/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी।
7- मु0अ0सं0 281/18 धारा 392/411 भादवि थाना रायपुर।

*पुलिस टीम :-*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री हेमेंद्र सिंह नेगी, थाना रायपुर
2- व0उ0नि0 संजय मिश्रा, थाना रायपुर
3- उ0नि0 अनिरुद्ध कोठियाल, चौकी प्रभारी बालावाला।
4- कां0 सुपर दास, थाना रायपुर
5- कां0 वीरेंद्र सिंह
6- कां0 विपिन सेमवाल
7- कां0 मोहित कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button