FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा प्रॉपर्टी डीलर को लूटा पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*थाना राजपुर जनपद देहरादून:-*

श्रीमान दिनांक 11/01/19 को शिकायतकर्ता श्री निशांत जैन पुत्र श्री अशोक जैन निवासी 101 रॉयल पैलेस इन्द्रबाबा मार्ग राजपुर देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ रॉयल पैलेस मे निवास करता है। प्रार्थी प्रोपर्टी का कार्य करता हैं। प्रार्थी की कई साइट चल रही है जिसमें बिलडर फ्लोर बन रहे हैं। दिनांक 9/1/19 को समय करीब 4 बजे शाम में मोबाइल नमबर 6396836620 पर मोबाइल न0 7409186774 से काल आया जिस पर एक लडकी बोली और मुझे कहा कि आप फलैट का काम करते है तो मैने हां कहा और फ्लेट बेचता हूं। तब मुझसे 2- 3 बार बात की तथा उस लडकी ने अपना Watsapp न0 भी दिया अगले दिन दि0 -10/1/19 के watsapp पे बात हुई तब मैने अलग अलग फ्लैट दिखाने को बताया और मै अपनी गाडी fortuner UK07BU 5157 White clor से IT PARK पहुचा तो वह लडकी वहा मिली बातो बातो में उसने मुझे फसा लिया और IT Park से सहस्त्रधारा क्रोसिंग की ओर चल दिये कुछ दूरी पर जाकर उसने बताया कि मेरा फ्लैट यही है वहा चलते है मै अपनी गाडी स़डक पर खडी कर उसके साथ बाई तरफ अन्दर बने फ्लैट I st floor पे पुहुचा तो कुछ समय बाद अचानक 3-4 लड़को ने जिनहोन मुँह ढक रखे ये अचानक मुझ पर हमला कर दिया और एक के द्वारा हाथ में लिये तमनचे की हथथी मेरे सिर पर मारी मै गिर गया और मुझ चारो न पकड कर हाथ व मुह बान्ध दिया और मुह पर टेप लगा दिया तथा मुझे लेकर फ्लैट से उतारकर मेरी चाबी छीन कर तथा गाडी को एक अपराधी फ्लैट के पास ले आा और मुझे मेरी गाडी में डालकर गाडी को स्वयं चलाकर सहस्त्रधारा क्रोसिंग व महाराणा प्रताप चोक होते हुये थानो रोड़ पर चल दिये आगे जाकर बड़ाशी गांव के रास्ते में गाड़ी रोक दी तथा 4 अंगूठी, 1 ब्रेसलेट, 2 मोबाइल व ₹ 10000/- छीन लिये और मुझे छोड़कर भाग गए । श्रीमान आवेदक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 05/19 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के प्रयवेक्षण में टीम गठित की गयी व S.O.G. की सहायता से शीघ्र पतारसी- सुरागरसी करते हुये तथा सर्विलांस की सहायता से दिनांक 15/01/19 को घटना से सम्बन्धित अभियुक्त प्रियंका विश्वास पुत्री श्री प्रवीर विश्वास नि0 दुर्गापुर थाना अरविन्दघोष, जिला आसनसौल, पश्चिम बंगाल व सह अभियुक्त हिमांशु नेगी पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह नेगी नि0 H.N. 347 वार्ड 2 राजेश्वरनगर को गिरफ्तार किया गया जिन्होने बताया कि हम घटना के बाद फ्लैट से भागद गये थे आज हम अपना सामान पैक करके जाने वाले थे तथा साथ ही बताया कि हमारे साथ वाले हमे लेने के लिये स्कोडा गाड़ी नं0 PB65AK-5814 से हमे लेने के लिये आयेंगे विस्तृत पूछताछ द्वारा दी गयी सूचना पर सह अभियुक्तगण कम्रश: (1)- निखिल पुत्र सुनील कुमार (2)- शिवा कम्बोज पुत्र मनोज कम्बोज (3)- हिमाँशु कम्बोज पुत्र बिजेन्द्र कम्बोज को मय घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- PB65AK-5814 स्कोडा रैपिड, मय माल मय अस्लाह के सहस्त्रधारा जाने वाली रोड पर समय 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान घटना का शीघ्र अनावरण की उच्चाधिकारीगणों व जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
*नाम पता अभियुक्तगण व बरामदगी विवरण-*
(1)- प्रियंका विश्वास पुत्री श्री प्रवीर विश्वास नि0 दुर्गापुर थाना अरविन्दघोष, जिला आसनसौल, पश्चिम बंगाल, उम्र 28, बरामदगी- एक अदद पर्स तथा मोबाइल MI कम्पनी ब्लैक कलर (घटना में प्रयुक्त), एक मोबाइल एप्पल कम्पनी (वादी मुकदमा) ।
(2)- हिमांशु नेगी पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह नेगी नि0 H.N. 347 वार्ड 2 राजेश्वरनगर, उम्र 26 वर्ष । बरामदगी- एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी टच स्क्रीन (वादी मुकदमा)।
(3)- निखिल पुत्र सुनील कुमार नि0 ग्राम समोली थाना दौराला मेरठ, उम्र 28 । बरामदगी- एक तमंचा 12 बोर व तीन जिन्दा कारतूस, एक ब्रैसलेट (वादी मुकदमा) ।
(4)- शिवा कम्बोज पुत्र मनोज कम्बोज नि0 रुकनपुर थाना भावनपुर मेरठ, उम्र 22 वर्ष ।
*बरामदगी* – एक अदद पिस्टल 7.65MM मय दो मैगजीन मय 07 जिन्दा कारतूस, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड व ₹ 3000/- (वादी मुकदमा)।
(5)- हिमांशु कम्बोज पुत्र बिजेन्द्र कम्बोज नि0 रुकनपुर थाना भावनपुर मेरठ, उम्र 19 वर्ष । बरामदगी- एक अदद पर्स व वोटर आई0 डी0 कार्ड व ₹ 3500/- (वादी मुकदमा

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगणों द्वारा विस्तृत पूछताछ कर बताया कि हम लोगों ने प्रियंका को एक फ्लैट लेना था जिसमें उसके द्वारा 5 लाख रुपये पेशगी मे दिये थे तथा 11 लाख रुपये और देने थे तब इन लोगों ने प्लान बनाया तथा प्रिंयका विश्वास ने अपने साथी हिमांशु नेगी की मदद से निशांत जैन को कॉल करके फंसाया तथा काम को अन्जाम देने हेतू निखिल कम्बोज, शिवा कम्बोज, हिमांशु कम्बोज, रवि कम्बोज को मेरठ से बुलाकर घटना को अन्जाम दिया गया तथा इस काम के बाद और लोगो को भी इस प्रकार फंसा कर पैसे कमाने की योजना इनके द्वारा बनायी गयी तथा साथ भी यह भी जानकारी प्राप्त हुयी है कि शिवा कम्बोज, हिमांशु कम्बोज व रवि कम्बोज द्वारा इन्द्रापुरम गाजियाबाद से लूट की घटना कर क्रेटा गाड़ी लूटी गयी थी जिसके द्वारा भी इस घटना को अन्जाम दिया गया है अभियुक्त रवि कम्बोज की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त वाहन व माल की बरामदगी हेतु टीम प्रयासरत है, वाहन लूट के सम्बन्ध में थाना इन्द्रापुरम पर मु0अ0सं0 48/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है ।
*वांछित अभियुक्त-* रवि कम्बोज पुत्र मनोज कम्बोज नि0 ग्राम रुकनपुर, थाना भावनपुर, जनपद मेरठ ।
*पुलिस टीम-*
1- श्री अरविन्द सिंह रावत (क्षेत्राधिकारी मसूरी)
2– SO श्री अरविन्द कुमार
3- उ0नि0 आशीष रावत, उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
4- कानि0 अरुण राठौर, कानि0 नरेन्द्र पुरी, कानि0 नरेन्द्र , कानि0 222 अमरेन्द्र, चालक महावीर सिंह
*S.O.G. टीम*
1- INS. एश्वर्यपाल
2- कानि0 देवेन्द्र, कानि0 अजय, कानि0 आशीष, कानि0 प्रमोद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button