FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने गुमशुदा महिला व दो नाबालिक बच्चों को बड़े प्रयास के बाद तलाश कर न्यायालय के समक्ष पेश किया

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह व अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड।

थाना प्रेमनगर

दिनांक 27/03/18 को श्री रमेश सिंह डोगरा पुत्र कमल सिंह निवासी ठाकुरपुर दुर्गा मंदिर के पीछे प्रेमनगर देहरादून ने थाना हाजा पर अपनी पत्नी अलका उम्र 32 वर्ष तथा 2 नाबालिग बच्चों के संबंध में बताया कि उनकी पत्नी व बच्चे घर से जम्मू के लिए निकले थे, न ही जम्मू पहुंचे और न ही घर वापस आये। इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर उपरोक्त तीनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई तथा दिनांक 27 अप्रैल 18 को उपरोक्त गुमशुदगी को थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 78/18 धारा 365 आईपीसी में तरमीम कर विवेचना की गई। उपरोक्त संबंध में तीनों गुमशुदा की कई स्थानों पर तलाश कराई गयी। डीसीआरबी तथा समाचार पत्रों के माध्यम से भी काफी प्रचार प्रसार करवाया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 5 मई 18 को गुमशुदा श्रीमती अलका, शुभम तथा स्नेहा को पुलिस टीम द्वारा देहरादून से तलाश कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मा0 न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button