FeaturedUttarakhand News
पुलिस ने चलाया अवैध खनन रोकने के लिए अभियान
पुलिस के द्वारा हिंदी में रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी व गजमफर खान व ईलम सिहं चौहान ।
पुलिस चौकी डाकपत्थर
अवैध खनन रोकने के लिए चलाया अभियान……………….
. पुलिस चौकी डाकपत्थर सब इंस्पेक्टर श्री रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में डाकपत्थर जला लिया क्षेत्र मैं अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया नदी में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर अवैध खनन माफियाओं को पकड़ने के लिए जाना पड़ा खनन क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा तीन भैंसा बुग्गी और संबंधित औजार जप्त किए गए संवाददाता से बातचीत में सब इंस्पेक्टर रतन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा
पुलिस टीम में शामिल
शमशेर अली चौकी इंचार्ज
सब इंस्पेक्टर रतन सिंह बिष्ट
क0- त्रेपन सिंह चौहान
क0- आशीष राठी
क0- रोहित शर्मा