पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जनजागृति अभियान

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
कोतवाली नगर, देहरादून।*
—————————————
*नशे के विरुद्ध जनजागृति अभियान*
——————————————
आज दिनाँक 3 september 2018 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा विरोधी जनजागृति अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के नेतृत्व में co सिटी महोदय, प्रभारी निरीक्षक, व0उप0निरी0, समस्त चौकी प्रभारी, व थाना पर गठित एन्टी ड्रग टास्क फोर्स की मौजूदगी में थाना छेत्र के ड्रग प्रभावित छेत्र मद्रासी कॉलोनी में स्थानीय जनप्रतिनिधि व नवयुवको की मदद से एंटी ड्रग कंपैगन चलाया गया, जिसमे मद्रासी कॉलोनी के सभी वर्ग व आयु के बच्चो, महिलाओ व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामो को पम्पलेट, बेंनर्स आदि के माध्यम से अवगत कराया गया, विशेष रूप से थाने के सरकारी वहां पर लगाये गए वैनर्स की लोगो द्वारा सराहना करते हुए प्रण लिया कि खुद व अपने बच्चो को नशे के दुष्परिणामो से हर स्थिति में बचाएंगे, और नशे के विरुद्ध अभियान में नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुचाने में भी पुलिस को हर संभव मदद करेंगे। पुलिस की इस पहल को जनता द्वारा एक सराहनीय पहल बताते हुए पुलिस की मुहिम में अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया। उक्त पहल से समाज मे नशे के विरुद्ध खड़े होने के सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावन के मध्यनजर आगे भी नगर छेत्र में ड्रग प्रभावित छेत्रो में पुलिस का अभियान जारी रहेगा।