पुलिस ने चलाया नशे खिलाप जन जागरूक अभियान
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड।।
कोतवाली विकासनगर*
आज दिनांक 24/02/18 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश के अनुपालन मे जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जनसहभागिता अभियान के तहत थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम उंजा मे तीन गांवो कुजा, कुंजाग्रान्ट, मटक माजरी मे शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर व चौकी प्रभारी कुल्हाल अरविन्द चौधरी, उ0नि0 विनय शर्मा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के नौजवान युवक व संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा वर्तमान में समाज में व्याप्त नशाखोरी के प्रचलन पर मौजूद जनसमूह को जागरुक किया गया तथा आव्हान किया गया की क्षेत्र में नशाखोरी के प्रचलन की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करें तथा नशाखोरी के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों के बारे में पुलिस को अवगत कराएं। मौजूद जनसमूह द्वारा पुलिस को भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया, साथ ही आगामी होली त्योहार के परिपेक्ष में शांति समिति के सदस्यों के साथ उंजा गांव में ही सम्मेलन लिया गया। जिसमें होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनता से अपील की गई एवं सभी वर्गों समुदायों के व्यक्तियों को हिदायत किया गया कि छोटी-छोटी अफवाहों पर ध्यान ना दें छोटी से छोटी सूचना को पुलिस और प्रशासन तक पहुंचाएं और घटनाओं के निराकरण हेतु पुलिस और प्रशासन का साथ दें, शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित ना हो। सभी के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सहमति व्यक्त की गई। नशे के विरुद्ध लगातार जन जागरूक अभियान विकास नगर क्षेत्र में जारी रहेगा।