पुलिस ने चेकिंग के दौरान किए नशा तस्कर गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

थाना सहसपुर)
नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार
दिनांक 17-02-18 की रात्रि में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप एक अभियुक्त मोहम्द शमून अली को अवैध चरस सहित पहलवान ट्रांसपोर्ट के पास से अन्तगत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कम पढ़ा लिखा है जिसकारण कोई रोजगार न होने के कारण पैसो के लालच में नशा बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है। पुछताछ में बताया कि वह सहारनपुर, मिर्जापुर आदि से सस्ते दाम पर चरस लाकर सहसपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम ट्रक ड्राइवर आदि को मोटे दाम में बेचना बताया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।
नाम पता अभियुक्तगण……
——————————
1. मोहम्द शमून अली पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम छोटा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
अपराध का तरीका
———————–…अभियुक्त द्वारा सहारनपुर आदि से चरस लाकर सप्लाई करना।
बरामदगी….
————-
1. पांच सौ (500) ग्राम चरस । (कीमत करीब ₹ 50,000/-)
आपराधिक इतिहास…..
—————————
1. मु0अ0स0 214/2005 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना सहसपुर।
2. मु0अ0स0 209 /16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।