पुलिस ने जुवा खेलते हुवे पकडे अभियुक्त

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून।
आज दिनांक-13-02-18 को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर पिपलेश्वर मंदिर प्रांगण में लगे मेले में गस्त/ शांति ब्यवस्था ड्यूटी में लगी पुलिस टीम को मुखबिर खास से मिली सूचना कि कुछ लोग मंदिर के पीछे ग्राउंड में लक्की नम्बर लगाने के नाम पर जुऑ खेल रहे है| सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगणों को पिपलेश्वर मंदिर बैल रोड के पीछे मैदान में सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम लक्की नम्बर लगाने के नाम पर अवैध धन अर्जित करने/जुऑ खिलाते हुये मौके से नगद 2510/- रु0, दो लूडो के पासे, एक स्टील गिलास, एक बैनर सहित गिरफ्तार किया गया है| अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0- 27/18 धारा-13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है| अभियुक्त गणों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा|
*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-दीपक कुमार पुत्र शंकर सिंह निवासी नयागांव सेवलाखुर्द चन्द्रबनी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र-34 वर्ष
2- योगेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ओंगल भट्टा सोसाइटी एरिया थाना क्लेमनटाऊन देहरादून उम्र-30 वर्ष
3- विजय कुमार पुत्र परस राम पाल निवासी ओंगल भट्टा क्लेमनटाऊन देहरादून उम्र- 29 वर्ष
*बरामदगी*- नगद 2510 रु0, दो लूडो के पासे, एक स्टील गिलास, एक बैनर |
*पुलिस टीम*
उ0नि0 आशीष रावत
का0 139 दिनेश शाह
का0 60 रामचन्द्र सिंह