FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने दिए यातायात जागरूकता सुधार के नियम

 

– यातायात जागरूकता कार्यक्रम*

 

देहरादून शहर में बढ़ते जनसंख्या घनत्व से वाहनों की संख्या में लगातार वृद्दि हो रही है। जिससे ट्रैफिक के बढ़ते दबाब से शहर में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गो, महिलाओं, स्कूली बच्चों को ट्रैफिक जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनज़र आज दिनांक 23-02-2018 को देहरादून शहर में बढती यातायात समस्या के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून, श्री राकेश देवली व निरीक्षक यातायात श्री राजीव रावत द्वारा समरवैली स्कूल देहरादून स्थित सभागार कक्ष में देहरादून शहर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को यातायात संचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया एंव स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये यातायात पुलिस द्वारा तैयार की गयी यातायात प्रबन्धन सम्बन्धी प्रेजेंटेशन (दुपहिया वाहन पर बैठे दोनों सवारियों को चिन्न स्ट्रीप युक्त हैलमेण्ट पहनने के साथ-साथ दुपहिया वाहन पर तीन सवारी वहन न करने ,चौपहिया वाहन चालकों को नियमानुसार सीट वैल्ट पहनकर वाहन चलाने, नशे में वाहन न चलाने , तेज रफ्तार, ओवर लोडिंग के साथ-साथ रिफ्लेक्टर न होने, स्कूली बच्चों की यातायात व्यवस्था /सुरक्षा के सम्बन्ध में) को प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्रात्मक रूप में प्रदर्शित कर उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सेमिनार में उपस्थित अध्यापकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को विशेषकर 18 वर्ष से कम आयु से वाले व्यक्ति को वाहन न चलाने सम्बन्धी विशेष हिदायत दी गयी तथा यातायात के नियमों तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान यातायात कर्मी भी मौजूद रहे।

अतः देहरादून की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि यातायात पुलिस द्वारा देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रुप से चलाने एवं यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं का यातायात सेमिनार आयोजित कर सेमिनार के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है, जिससे कि स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक यातायात संचालन व्यवस्था सम्बन्धी अच्छा संदेश आमजनमानस तक पहुँचे। प्रत्येक दिवस नई पहल व आमजनमानस के सहयोग  से शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु यातायात पुलिस भरसक प्रयास कर रही है।

यातायात पुलिस जनपद देहरादून आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button