पुलिस ने दी दुकानदारों को हिदायत लिखित नोटिस भी दिया
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड।।
थाना कैंट
आज दिनांक 23/02/18 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुर प्रभारी निरीक्षक कैंट के निर्देशन में, चोकी प्रभारी सर्किट हाउस द्वारा डाकरा बाजार छेत्र की समस्त भारतीय आर्मी, itbp व अन्य समस्त अर्धसैनिक बलों से संबंधित वर्दी , बैज एवम अन्य समान बेचने वाले दुकानदारों व वर्दी सिलाई करने वाले टेलरो को उनकी दुकानों पर जाकर उच्चाधिकारी गणो से प्राप्त आदेशो निर्देशों से अवगत कराया गया तथा लिखित नोटिस भी दिये गये साथ ही हिदायत दी गयी कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बर्दी या उससे संबंधित कोई भी समान बिना पहचान पत्र लिए उसको न बेचे। यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अधिक सवेंदनशील है, एवं वर्दी खरीदने एवं सिल्वाने वालों का एक रजिस्टर भी रखने के लिए कहा गया। जिस पर सभी दुकानदारों द्वारा अपनी सहमति दी गयी है।