पुलिस ने पकड़ा फर्जी नेम प्लेट लगाकर घूमता व्यक्ति
दिनांक 2 3 2018 को चौकी डाकपत्थर थाना विकासनगर पुलिस द्वारा होली के पर्व की शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वह चेकिंग के दौरान डाकपत्थर बैराज से एक अभियुक्त शाहरुख पुत्र अब्दुल मलिक निवासी सहारनपुर रोड धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून को माय कार डी एल 6 सी ज 80 12 के रोककर चेक किया गया दो अभियुक्त द्वारा अपनी कार उपरोक्त पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एंटी करप्शन संस्था भारत का फर्जी बोर्ड लगाकर छल करने के आशय से प्रतिरूपण कर पुलिसकर्मियों पर अपने पद का रो व ग़ालिब किया गया अभियुक्त से उसके पद के संबंध में आई कार्ड व संस्था के रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात तलब किए गए तो शक पकाने लगा शक होने पर सख्ती से पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने यह फर्जी नेम प्लेट अपनी कार पर रोब गालिब करने के लिए प्रतिरूपण कर लगाई है अभियुक्त का जुर्म धारा 419 आईपीसी का अपराध है अभियुक्त प्रथमदृष्टया शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था जिस का मेडिकल परीक्षण कराया गया मेडिकल परीक्षण में अभियुक्त के शराब पीने की पुष्टि हुई अभियुक्त का चालान धारा 419 आईपीसी व 185 MB एक्ट में भी किया गया वाहन को सीज किया गया माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व ईलम सिहं विकासनगर देहरादून।।