पुलिस महानिर्देशक ने दिए यातायात के नियमों को अपनाएं
यातायात
दिनांक 06-03-2018 को पुलिस लाईन देहरादून स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सम्बन्धी गोष्टी श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था जिसमें कि गोष्टी में उपस्थित सम्मानित जनता द्वारा अवगत कराया गया कि शहर क्षेत्र में आँटो/सिटी बस/बिक्रम/ई-रिक्सा/सभी प्रकार के लोड़र आदि व्यवसायिक वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है व वाहन सम्बन्धी दस्तावेजो का सत्यापन किया जाना अति आवश्यक है। जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 10-03-2018 को समय 10.00 बजे से 12.00 बजे तक श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून , श्री राकेश देवली क्षेत्राधिकारी यातायात , श्री राजीव रावत निरीक्षक यातायात ,श्री राजपाल सिंह रावत निरीक्षक यातायात, श्री प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादून एवं जनपद देहरादून के सम्बन्धित थाना पुलिस बल द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मुख्य-मुख्य स्थलों पर सयुक्त टीम गठित कर आँटो /बिक्रम/ सिटी बस/ई-रिक्सा/सभी प्रकार के लोड़रों/यूटिलिटी वाहनों का सत्यापन सम्बन्धी चैकिंग अभियान चलाया गया, दौराने चैकिंग मोटर वाहन अधिनियम का उल्लघंन कर रहे वाहन चालकों के विरुद् मोटर वाहन अधिनियम में 77 वाहनो को सीज ,94 वाहनों का एम0वी0एक्ट का चालान तथा 24 वाहनों से ऱ 3700 सयोंजन शुल्क वसूला गया ।
1-घण्टाघर
2-बल्लूपुर चौक
3-रेलवे गेट यू टर्न
4-आईएसबीटी
5-सर्वे चौक
6-रिस्पना
अतःसभी,व्यवसायिक वाहन चालकों से अपील की जाती है कि आप वाहन चलाते समय वाहन सम्बन्धी सभी दस्तावेज साथ रखें ,यातायात नियमों का पालन करें ।
प्रत्येक दिवस नई पहल व आमजनमानस के सहयोग से शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु यातायात पुलिस एवं सीपीयू यूनिट एवं जिला पुलिस बल भरसक प्रयास कर रही है।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।