पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर सेवा दल ने जरूरत मन्दो को कराया भोजन वितरण।

” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल देहरादून में
25 अप्रैल परम पूज्य महंत108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज शासन के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिसकर्मियों के सहयोग से जरूरतमंदों की सहायतार्थ पका हुआ भोजन वितरित करवाया गया बंद पैकेट के माध्यम से किया सहयोग,सेवा दल के प्रमुख अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने अवगत करवाया की शासन प्रशासन की सहमति से उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार आज सैकड़ों पैकेट पुलिसकर्मियों को जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए सुपुर्द किए गए,जिसको ले जाने के लिए शासन द्वारा अपनी गाड़ी भेजी गई थी यह पैकेट पुलिसकर्मी जरूरतमंदों में जहां जरूरत है वहीं क्षेत्र में जाकर वितरित करेगी
आज भी हुआ किचन का निरीक्षण खाद्य निरीक्षण विभाग की टीम ने आज भी मंदिर में आकर किचन का निरीक्षण किया जहां उपलब्ध व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर दिनेश पुरी, रजनीश यादव,विक्की गोयल,वीनू गोयल,प्रवीण बंसल,नवीन गुप्ता,तुषार बंसल,राकेश मित्तल,आशीष बंसल,अमित गोयल,अखिल गुप्ता,दीपक मित्तल,सेवा दल के संजय कुमार आदि मौजूद थे।