पैसे कमाने के लालच में बना स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड।
थाना ऋषिकेश, देहरादून”
–————–;——–
अवैध स्मैक तस्करी में एक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान नशा मुक्त देहरादून के अन्तर्गत थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.05.2018 को चंद्रेश्वर नगर से चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त जितेंद्र कुमार पांचाल पुत्र सोमपाल निवासी शास्त्री कॉलोनी थाना चांदनी बाग़ , जिला पानीपत, हरियाणा को 5.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वह दिहाडी मजदूरी का कार्य करता है तथा पैसे कमाने के लालच में स्मैक को झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व नशे के आदि लोगो को उच्च दाम पर बेचता है । उक्त स्मैक सप्लाई के सम्बन्धों की जानकारी की जा रही है । अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर अभियुक्त जितेंद्र उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 238 /18 धारा 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
जितेंद्र पुत्र सोमपाल निवासी शास्त्री कॉलोनी थाना चांदनी बाग़, जिला पानीपत, हरियाणा उम्र 35 वर्ष ।
————————-
बरामदा माल –
5.5 ग्राम अवैध स्मैक।.
————++++++++
पुलिस टीम –
1- SI श्री अरुण त्यागी , थाना ऋषिकेश देहरादून
2- का0 1520 महेंद्र,
3- का0 294 राजीव राणा