FeaturedUttarakhand News

फैक्ट्री लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कई लोगों से लाखों रुपए ठगने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह व अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड.

थाना क्लेमेंटटाउन

*फैक्ट्री लगवाने के नाम पर देहरादून के कई लोगों से लाखों रुपए ठगने वाला शातिर ठग मुंबई से गिरफ्तार…..*

श्री कैलाश चंद्र पांडे निवासी दूधली थाना क्लेमेंट टाउन द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन पर दिनांक 1 फरवरी 2018 को अभियोग पंजीकृत कराया गया कि उनके घर पर 2016 में पवन कुमार अग्रवाल नाम का एक व्यक्ति आया, जिसने उनके पैतृक भूमि दूधली में पॉली फैक्ट्री खोलने का ऑफर दिया एवं जिसके लिए कच्चा माल अहमदाबाद से लाने की बात कही एवं इस तरह कई बार पवन कुमार अग्रवाल से मीटिंग होती गई एवं खुद को बसंत विहार पॉश इलाके में किराए पर रहना बताया एवं अपना घर दिखाया। विश्वास में लेकर पवन कुमार अग्रवाल ने कैलाश पांडे से करीब 15,00,000 /- ₹ अकाउंट के माध्यम स ले लिए एवं उसके बाद बहाने बना आज कल में फैक्ट्री खुलवाने की बात कहने लगे और इस तरह पवन कुमार अग्रवाल परिवार सहित देहरादून से फरार हो गया। वादी कैलाश पांडे की तहरीर पर पवन कुमार अग्रवाल के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 22/18 420/406भादवि दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज पर प्रिंट मीडिया/सोशल मीडिया में सूचना प्रसारित होने पर एक अन्य व्यक्ति थाने पर आए, जिन्होंने अपना नाम अनिल कुमार चतुर्वेदी निवासी सी-5 टर्नर रोड, क्लेमेंट टाउन बताया एवं उन्होंने भी बताया कि पवन कुमार अग्रवाल ने मुझसे भी करीब 18,00,000/- रुपए फैक्ट्री खुलवाने के नाम पर लिए हैं एवं एग्रीमेंट भी बनाया है। पवन कुमार अग्रवाल ने चेक भी दिए थे जो बाउंस हो गए हैं और पवन कुमार अग्रवाल, जहां उसने अपना घर बताया 44 इंजीनियर एनक्लेव जीएमएस रोड बसंत विहार, वहां से फरार है एवं उसके मोबाइल भी स्विच ऑफ है। अनिल कुमार चतुर्वेदी की तहरीर के आधार पर भी थाना क्लेमेंट टाउन पर दिनांक 5 मई 2018 को पवन कुमार अग्रवाल के विरुद्ध एक अन्य मुकदमा अपराध संख्या 64/18 दर्ज किया गया। दोनों मुकदमों में घटना एक ही प्रकार की है। पवन कुमार अग्रवाल द्वारा दोनों व्यक्तियों से अपने को उच्च वर्ग का व्यापारी बताकर दोनों को फैक्ट्री खुलवाने का लालच दिया एवं उनसे करीब 33,00,000 /- (33 लाख) रुपए ठग लिए और देहरादून से फरार हो गया। पुलिस द्वारा पवन कुमार अग्रवाल के देहरादून के सभी पतो पर तलाश की गई तो सभी मकान मालिक द्वारा बताया गया कि पवन कुमार अग्रवाल बिना बताए गया है एवं घर से अपना सामान चुपचाप ले गया है। इस प्रकार पवन कुमार अग्रवाल को तलाश करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया था। पवन कुमार अग्रवाल के मोबाइल नंबर को चेक किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाया गया। पुलिस टीम द्वारा पवन कुमार अग्रवाल का पुराना पता खंगाला गया तो मालूमात हुआ की पवन कुमार अग्रवाल मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। बरेली के पते पर जानकारी की गई तो पता चला कि पवन कुमार अग्रवाल करीब 20- 25 वर्षों से घर बेचकर बरेली से भी जा चुका है। इस प्रकार पवन कुमार अग्रवाल का कुछ पता नहीं चला। *घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में वांछित पवन कुमार अग्रवाल की तलाश के लिए थाना क्लेमेंट टाउन को उचित दिशा निर्देश दिए* पवन कुमार अग्रवाल की तलाश में पुलिस ने उसके रिश्तेदारों आदि से पूछताछ एवं उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त की तो सभी पते इंजीनियरिंग एनक्लेव के ही निकले, जहां वह किराए पर रहता था। पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि पवन कुमार अग्रवाल मुंबई में रह रहा है। इस पर दिनांक 9 जून 2018 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर थाना क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी एवं मुकदमे के विवेचक उपनिरीक्षक आशीष रावत, कांस्टेबल प्रदीप* *पवन कुमार अग्रवाल की तलाश में मुंबई रवाना हुए* एवं पवन कुमार अग्रवाल की संभावित स्थानों पर तलाश की। पुलिस के अथक प्रयासों से दिनांक 11 जून 2018 को समय करीब 7:00 pm बजे पवन कुमार अग्रवाल को नवी मुंबई वाशी इलाके से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार करने के बाद संबंधित थाने पुलिस स्टेशन वाशी में सूचना देकर पवन कुमार अग्रवाल को देहरादून लाया गया है। पवन कुमार अग्रवाल के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा एलबीडब्ल्यू जारी किए गए थे। पवन कुमार अग्रवाल को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का ठग है। अभियुक्त अपने को उच्च वर्ग का व्यापारी बताकर फैक्ट्री खुलवाने का लालच देकर ठगी करते है। पवन कुमार अग्रवाल के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एवं इसके साथ कौन-कौन लोग संलिप्त हैं, इस बात की भी जानकारी की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-*
*पवन कुमार अग्रवाल पुत्र वीरेंद्र कुमार अग्रवाल निवासी हाल पता हाल पता 201 सिद्धिविनायक अपार्टमेंट सेक्टर 20 ओरन थाना एन आर आई नवी मुंबई महाराष्ट्र उम्र करीब 49 वर्ष *गिरफ्तारी का दिनांक 11 जून 2018 वासी मुंबई*

*आपराधिक इतिहास..*

1..मुकदमा अपराध संख्या 22/18 धारा 406 420 आईपीसी
2..मुकदमा अपराध संख्या 64/18 धारा 406/420 आईपीसी

*पुलिस टीम*

1..थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2..उप निरीक्षक आशीष रावत
3..कांस्टेबल प्रदीप नौटियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button