FeaturedNational NewsUttarakhand News
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से कत्थक में मास्टर डिप्लोमा किया ऋषिकेश में वर्कशॉप में बच्चों को कत्थक के लिए प्रेरित किया

21 दिसेंबर 2020 , सोमवार को ऋषिकेश के सूरज डांस स्टूडियो मे हिमांशी रिंगोला और सार्थक चौधरी द्वारा बॉलीकथक डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे इंटरनैशनल कत्थक डांसर शैरी गैरोला एवम सिया गैरोला को बॉलीकत्थक डांस सिखाने के लिये बुलाया गया। शैरी गैरोला ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से कत्थक में मास्टर की शिक्षा ली है वही सिया गैरोला ने कत्थक से 6 साल का डिप्लोमा किया है। दोनो ही भारत संस्कृति मंत्रालय एम्पनेलड आर्टिस्ट हैं। इस वर्कशॉप में सीखने के लिए साहिल,रीती,वरुण समेत कई लोग शामिल हुए।
यह वर्कशॉप 12 बजे शुरू होकर 2 बजे खत्म हुई और सभी ने शैरी एवम सिया गैरोला के नृत्य को बहुत पसंद किया।