FeaturedUttarakhand News

बांग्लादेशी नागरिक पुलिस ने किया गिरफ्तार अवैध रूप से भारत का आधार कार्ड बनवाकर रह रहा था

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।

सहसपुर
.
एक बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में निवास करने एवम एक अभियुक्त द्वारा बांग्लादेशी नागरिक को अपने यहां अवैध रूप से रखने एवम भारत का फर्जी आधार कार्ड बनवाने के अपराध में गिरफ्तार* ।
——————————————-

आज दिनाँक 22 अप्रैल 18 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आगामी आई एम ए परेड/ वीवीआईपी के देहरादुन भर्मण कार्यक्रम एवम नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिनके अनुपालन में थाना सहसपुर पुलिस एवम स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा संयुक्तरूप से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरुप ग्राम भगवानपुर से एक बांग्लादेशी व्यक्ति आलोक मुखर्जी को वीजा अवधि समाप्त हो जाने के पश्च्यात भारत मे अनाधिकृत से निवास करने एवम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत का आधारकार्ड बनवाकर उसका दुरुपयोग करने तथा अभियुक्त डॉ0 मुकुल मजूमदार द्वारा उक्त विदेशी नागरिक को अपने यहां रखते हुए उसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवम विदेशी पंजीकरण कार्यालय को न देकर अभियुक्त के साथ षड्यंत्र कर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर भारत का आधारकार्ड बनवाने के अपराध में अंतर्गत धारा *14 विदेशी अधिनियम एवम 420/467/468/471/120 बी भादवि* में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेशी व्यक्ति 17 अक्टूबर 17 को बांग्लादेश से 90 दिन के टूरिस्ट वीजा पर वेनापुल से भारत आया और सहारनपुर पहुंचा सहारनपुर में डॉ. मुकुल मजूमदार अपने साथ अपने घर ग्राम भगवानपुर लेकर आया और उसको अपनी डॉ. की क्लीनिक पर कम्पाउण्डर के रूप में रख लिया और इसके समंध में किसी को कोई सूचना नही दी और एक माह बाद भारत के फर्जी दस्ताबेज बनाकर बांग्लादेशी नागरिक के भारत का आधारकार्ड बनबाया गया ताकि किसी भी छानबीन पर भारत के आधार कार्ड को दिखा सके।
अभियुक्त बांग्लादेशी नागरिक एवम डॉ से उक्त सम्पूर्ण प्रकरण में संबधित विभागों को अवगत करा दिया गया है, जिनके द्वारा नियमानुसार पुछताछ की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्तगण….* ..
——————————–
*1* . आलोक मुखर्जी पुत्र अजय मुखर्जी निवासी ग्राम सुड्डाग्राम थाना व जिला जसोर बांग्लादेश हाल …किरायेदार डॉ. मुकुल ग्राम भगवानपुर थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 19 वर्ष।

*2* . मुकुल मजूमदार पुत्र लक्ष्मीकांत मजमदार निवासी ग्राम नुतनपल्ली पोस्ट राउतराय थाना चकदा जिला नादिया बेस्ट बंगाल हाल डॉ. भगवानपुर थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 52 वर्ष।

*अपराध का तरीका…..*
———————– अभियुक्तगणों द्वारा आपराधिक साज कर भारत मे अवैध रूप से रहकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत का आधारकार्ड बनवाना।

*बरामदगी* …..
————–
1. बांग्लादेश का पासपोर्ट
2. भारत का आधार कार्ड (फर्जी दस्तावेजो के आधार पर निर्मित)
3. मोबाइल फोन….02

*पुलिस टीम…..*
—————–

*1* . *स्थानीय अभिसूचना इकाई टीम* ….
——————————————
*1* . श्री बी.एस. रावत निरी0 LIU
*2* . उ0नि0 LIU श्री अम्बरीष चौधरी , विनोद चौहान
*3.* आरक्षी केदार , संदीप नेगी।

*2. थाना सहसपुर* ….
—————–
*1* . नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर
*2* . उ0नि0 गिरीश नेगी , नवल गुप्ता
*3* . आरक्षी दीपक कुमार, मोहन कुमार

….अभियुक्तगणों से अन्य बांग्लादेशी नागरिकों आदि के संबंध में जानकारी की जा रही है।

*अभियुक्तगणों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button