बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी व्यक्ति को सर्दी जुकाम बुखार की दवाइयां नहीं देंगे मेडिकल स्टोर वाले पुलिस ने की मेडिकल स्टोर वालों के साथ गोष्ठी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून
*बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी व्यक्ति को सर्दी जुकाम बुखार की दवाइयां नहीं देंगे मेडिकल स्टोर वाले, ऐसे व्यक्तियों को चिकित्सक के परामर्श के उपरांत ही दवाई देने के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए निर्देश*
अधिकतर सर्दी जुकाम बुखार खांसी की शिकायत पर आम जनमानस द्वारा चिकित्सक के पास न जाकर सीधे मेडिकल स्टोर से दवाई ली जाती है और मेडिकल स्टोर संचालकों से अपनी बीमारी के लक्षणों को बता कर या अपने ज्ञान के आधार पर दवाइयां खरीद ली जाती है, जो एक गलत अभ्यास है , इसी के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने एवं मेडिकल स्टोर वालों को सचेत करने के उद्देश्य से पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री अरुण मोहन जोशी द्वारा दिए गये निर्देशो के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में थाना सेलाकुई पर थाना क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर संचलको के साथ दिनांक 13/03/20 को थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई में एक गोष्ठि आयोजित की गई, जिनमें मेडिकल स्टोर संचालकों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए :-
*1- अपने मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर रखेंगे, लेकिन किसी भी दशा में इनकी ब्लैक मार्केटिंग नहीं की जाएगी।*
*2 -बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी मेडिकोज किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियों की दवाई नहीं देंगे*
*3-सेलाकुई क्षेत्र में अधिकतर गरीब तबके के मजदूर निवास करते हैं, जो सोशल मीडिया से दूर हैं, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे और उन्हें बीमारी से बचने के उपाय बताएंगे*
*4- प्रत्येक मेडिकल शॉप वाला अपने यहां एक रजिस्टर बनाएगा और यदि कोई व्यक्ति आपके मेडिकल शॉप में सर्दी, जुकाम अथवा बुखार की शिकायत को लेकर दवाई खरीदने आये तो उक्त व्यक्ति का ब्यौरा उसमे अंकित कर उसे तत्काल अपना चेकअप कराने की सलाह देंगे, थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं उक्त रजिस्टर का अवलोकन किया जाएगा*
*5-किसी भी व्यक्ति में संक्रमित बीमारी के लक्षण देखते हैं तो उन्हें सीएससी सहसपुर डॉक्टर से परामर्श लेने हेतु भेजेंगे, साथ ही थाने को भी इस संबंध में अवगत कराएंगे।*
*5-प्रत्येक मेडिकल स्टोर संचालक अपने मेडिकल स्टोर के बाहर कोरोना से बचाव के निर्देशों का पंपलेट लगाएंगे।*
*6- इसके अतिरिक्त मीटिंग में सभी मेडिकल स्टोर वालों को यह भी निर्देश दिया गया है यदि कोई भी मेडिकल स्टोर वाला किसी व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयां/ ड्रग्स का विक्रय करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।*
उक्त मीटिंग में सेलाकुई कस्बा के अलावा कैचीवाला, भाऊवाला और राजा रोड के मेडिकल शॉप कीपर मौजूद रहे।