बिना सुरक्षा गार्ड के करोड़ों रुपए ले जाते हुए एटीएम वैन को लापरवाही बरतने पर पुलिस ने किया सीज

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
कोतवाली ऋषिकेश
*बिना सुरक्षा के करोड़ों रुपए लेकर चल रही ए.टी.एम वैन को लापरवाही बरतने पर किया गया सीज*
**************************
आज दिनांक 12 फरवरी 2019 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में *ए.टी.एम को चेक करने एवं रेलवे रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था।*
इस दौरान *भारतीय स्टेट बैंक रेलवे रोड के बाहर स्थित एक ए.टी.एम वैन, जिसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए थे, बिना किसी सुरक्षाकर्मी के एवं सफेद पारदर्शी शीशे वाले वाहन में बैठकर उक्त पैसों को गिन रहे थे, जो कि आने जाने वाले व्यक्तियों के द्वारा साफ-साफ देखा जा रहा था। जिसमे एक बड़ी घटना हो सकती थी।* पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अलग अलग ए.टी.एम मे पैसा डालने का कार्य करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा ए.टी.एम वैन में चीता पुलिसकर्मी नियुक्त कर सभी ए.टी.एम में पैसा डलवाया गया एवं *लापरवाही बरतने पर उक्त ए.टी.एम वैन को थाने लाकर मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया।*
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
2- *एटीएम मे गार्ड न होने पर सुरक्षा के दृष्टिगत , 09 एटीएम मे की गई तालाबंदी*
**************************
बढ़ते हुए साइबर अपराध के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों को जागरूक करने एवं बैंकों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक 23 जनवरी को *कोतवाली ऋषिकेश एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत लगभग 53 विभिन्न बैंकों को अपने-अपने ए.टी.एम में सीसीटीवी कैमरा एवं गार्ड लगाने हेतु नोटिस देकर एक सप्ताह का समय गया था। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने पर लगभग 20 दिन पश्चात आज क्षेत्र के सभी एटीएम को चेक किया गया, लगभग 09 ए.टी.एम. में कोई गार्ड मौजूद नहीं मिला।* बढ़ते हुए साइबर अपराध एवं सुरक्षा के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा आज निम्नलिखित एटीएम में तालाबंदी की गई है।
*1- पंजाब नेशनल बैंक एटीएम निकट एम्स अस्पताल।*
*2- आईडीबीआई बैंक एटीएम निकट आवास विकास।*
*3- इंडी कैश बैंक एटीएम बाईपास श्यामपुर।*
*4- एक्सिस बैंक एटीएम गड़ी श्यामपुर।*
*5- पंजाब नेशनल बैंक एटीएम निकट श्यामपुर बाजार।*
*6- आईडीबीआई बैंक एटीएम बस अड्डा ऋषिकेश।*
*7- यूको बैंक एटीएम पुराना बस अड्डा ऋषिकेश।*
*8- एक्सिस बैंक हरिद्वार रोड श्यामपुर।*
*9- मनी स्पोट बैंक एटीएम श्यामपुर बाईपास।*
साइबर अपराध के दृष्टिगत उपरोक्त 9 एटीएम को बंद कर संबंधित बैंक को अवगत कराते हुए तत्काल गार्ड लगाने हेतु बताया गया है।