FeaturedUttarakhand News
बैराज यमुना नदी मैं नहाते समय 3 बच्चे नदी के गहरे पानी में डूबने लगे जिनमें से एक बच्चे को बचा लिया गया 2 की तलाश जारी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र गजमफर खान व ईलम सिहं विकासनगर देहरादून उत्तराखंड
थाना विकासनगर
आज दिनांक 23 मई 2018 को डाकपत्थर बैराज यमुना नदी में नहाते समय 3 बच्चों, जिनमें अनस पुत्र नईम निवासी जीवनगढ़, लक्ष्य व लोकेश पुत्र विजय निवासी डाकपत्थर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे, जिनमें से लोकेश पुत्र विजय को तुरंत सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया तथा अनस व लक्ष्य गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। मौके पर जल पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डूबे बच्चों की तलाश जारी है।




