बॉम्बे,अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बॉलीवुड बिगेस्ट मेडिकल केम्प का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ इण्डिया द्वारा किया गया।
adminMay 17, 2022
0 0 1 minute read
ब्यूरो दीपक सैलवान उत्तराखंड
(संवादाता रामा भट्ट) बॉम्बे महाराष्ट्र
1 मई 2022 रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बॉलीवुड बिगेस्ट मेडिकल का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ इण्डिया द्वारा बॉलीवुड के श्रमिकों तकनीशियनों और कलाकारों के लिए पोदार मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों के कई साथियों के साथ किया गया।
शिविर में भाग लेने वालों में अभिनेता रज़ामुराद निर्देशक निर्माता और अभिनेता गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार लेखक निर्देशक और निर्माता तरुणमाथुर थे।
अध्यक्ष टी पी अग्रवाल कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, अनुभवी अभिनेता,निर्देशक और निर्माता धीरज कुमार,शिक्षाविद डी0वाई पाटिल और हमारे तकनीशियन मित्र #रतन जी राय,मिस्टर एंड मिसेज।
जय श्री दिवाकर,रामा भट्ट,राजेश कोरिल और कस्टमपा इण्डिया के अध्यक्ष हपाटिल चित्रकूट बेंकेट अंधेरी वेस्ट में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आपके तरह के निमंत्रण और प्रयासों के लिए प्रिय दिनेश चतुर्वेदी (दद्दू) का विशेष धन्यवाद।