भटटा गांव से बांसागाड तक ग्रामीणों न आईटीबीपी के संग निकाली तिरंगा यात्रा।
मसूरी। ग्राम पंचायत क्यारकुली भटटा, आइटीबीपी, युवा मंगल दल, प्राथमिक स्कूल व ग्राम वासियों के सहयोग से भट्टा गांव से झील होते हुए बांसागाड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आईटीबीपी, स्कूलों के छात्रों व ग्रामीण ने भाग लिया व आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए यात्रा निकली। जिससे ग्रामीणों व छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर पूरी पंचायत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगा दिया गया है। इस मौके पर युवा मंगल दल के अध्यक्ष सचिन, मीना कोटाल, रूक्मणी, जिला पंचायत सदस्य कांति थापली, राजेश रावत, सिद्धार्थ, विपुल, रवि, गजे सिंह कोटल सहित भारी संख्या में आईटीबीपी के जवान व ग्रामीण मौजूद रहे।