भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला महामंत्री संजय तोमर के नेतृत्व में पछवादून मे बढ़ते नशे को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर को दिया ज्ञापन

UK / विकासनगर
भाजपा जिला युवा मोर्चा ने जिला महामंत्री संजय तोमर के नेतृत्व में पछवादून जौनसार बावर में बढ़ते नशे को लेकर सीओ विकासनगर को दिया ज्ञाप
इलम सिंह चौहान विकासनगर
विकासनगर 1 सितंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा देहरादून द्वारा पछवादून विकासनगर क्षेत्र में बढ़ती नशा प्रवृत्ति व नशा तस्करी को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नगर बी डी उनियाल को ज्ञापन प्रेषित कर नशा तस्करी एवं नशा करने वालों के विरुद्ध रोक लगाने की मांग की।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय तोमर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से पछवादून विकासनगर व चकराता क्षेत्र नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिससे क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हिंसक प्रवृत्ति एवं नशे के लिए चोरी करने की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है
उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी से पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से लोकल स्तर पर सामाजिक संगठनों से तालमेल बनाकर नशे के सौदागरों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कही ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर ने नशा करने वालों और नशा बेचने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में चिराग, मनीष रावत, अमरदीप, अजय चौहान, राहुल पुंडीर, मातबर सिंह, राहुल पंवार, अमन गुसाई, सुरेंद्र चौहान, अमन, नीरज नौटियाल, विपिन चौहान, धीरेंद्र चौहान आदि लोग शामिल रहे