भाजपा विकासनगर मंडल कार्यसमिति की रॉयल गार्डन बाबूगढ़ में बैठक आयोजित
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट
विकासनगर 29 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी विकासनगर मंडल(शहर) की कार्यसमिति द्वारा बाबूगढ़ स्थित रॉयल गार्डन में बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौरव चावला द्वारा की गई ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री श्री अरुण मित्तल एवं मंडल प्रभारी जिला महामंत्री श्री सुरेश कंडवाल एवं विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय मुन्ना सिंह चौहान द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बताते चलें कि आगामी चुनाव 2022 के दृष्टिगत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पार्टी के अगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया गया तथा केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाएं को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा, आगामी चुनाव के लिए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए संकल्प लिया गया।
मंडल कार्यसमिति में कोरोना महामारी में दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री धीरेंद्र पटवाल एवं हरीश कंडवाल के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती कमला चौहान , नगर पालिका विकास नगर अध्यक्षा श्रीमती शांति जुवांठा , श्रीमती सुमन काश्व , नीरज चौहान , श्रीमती जयंती पटवाल ,,संदीप मोगां , रचीता ठाकुर ,बीना डोभाल , श्रीमती राजकुमारी , सुरेंद्र चौहान ,गुरप्रीत हैप्पी
,चिराग गुलेरिया , रविंद्र धीमान ,रेखा सिंह ,अंकित कंसल ,मनोज कुमार , श्रीमती सविता ध्यानी ,राकेश जयसवाल ,गंभीर तोमर ,अर्जुन मित्तल ,हरीश पैन्यूली , प्रत्यक्ष ज, अनिल कुमार , सुमित अरोड़ा ,पूनम शर्मा , नीलम चौहान ,कामिनी रोहिल्ला ,सुमित्रा भट्ट ,हेमलता चौहान जी, किरन रावत, सौरभ उनियाल , पूजा बिष्ट , मनोहर सिंह चौधरी ,कृष्ण लाल अग्रवाल , शैलेश डोबरियाल ,जगदीश थपलियाल , सूर्य देव , जयप्रकाश चौहान ,सुधांशु तोमर , कुलदीप कुमार सलमान ,
हरदीप , मनीष रावत , अमरदीप राणा , समून चौधरी, सुनीता गुलेरिया ,योगेश पासवान , मिर्जा महमूद ,कुवंर सिंह नेगी , ज्ञानेंद्र रोहिल्ला , मनीष चतुर्वेदी ,सभासद श्रीमती गुड्डी देवी, सभासद कृष्णा तोमर , उपासना ,राजकुमार रोहिल्ला , राकेश जॉन एवं अंकित जोशी , कार्तिक राणा,
टीना जुवाठ़ा ,राहुल सुराना, उत्तम नेगी ,अली अहमद, प्रदीप शर्मा, सौरभ उनियाल पूजा बिष्ट आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।