भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के महानगर संगठन के भावादस संयोजक की जिम्मेदारी अमित को सौंपी।

13सितम्बर2020 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) महानगर संगठन देहरादून कि एक बैठक शाखा करनपुर में महानगर अध्यक्ष वीर अमन उज्जैनवाल के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार किया गया जिसमें बलबीर रोड क्षेत्र से पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार जी को महानगर सह संयोजक,रायपुर क्षेत्र से अमित कुमार को महानगर सह उपाध्यक्ष और रायपुर क्षेत्र से ही भाई अश्वनी कुमार को महानगर महासचिव पद कि जिम्मेदारी दी गयी।और उन्हें संगठन के उद्देश्यों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी जिससे प्रभावित होकर उन्होंने पूर्ण ईमानदारी के साथ संगठन कि जिम्मेदारी को ग्रहण किया और भविष्य में संगठन के माध्यम से होने वाले प्रत्येक कार्यो में निष्ठा से काम करने का विश्वास दिलाया बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य तेजपाल पारछा जी, महानगर उपाध्यक्ष तरूण भागवानी,महानगर प्रचार मंत्री शुभम सौदे,महानगर सचिव सौरव ढिंगिया,भाई कमल नेगी, दिनेश कुमार,किशन कुमार, कार्यकर्ता,गौरव उज्जैनवाल जिला सचिव,राकेश महार मुख्य रूप से मौजूद रहे |