भारी बर्फबारी के कारण सुवाखोली में फंसे 120 वहान पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुमित कुमार मसूरी देहरादून उत्तराखंड
मसूरी
भारी बर्फबारी के चलते सुवाखोली के पास 120 वाहन फँसे पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाला,,,,,
मसूरी23जनवरी पहाड़ो की रानी मसूरी सहित धनोल्टी औऱ आसपास के छेत्र में रुक रुक के हो रही बर्फबारी से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
कल हुईं बर्फबारी के चलते मसूरी धनोल्टी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।कल बर्फबारी के बाद सैकड़ो की तादाद में आसपास के पर्यटकों ने बर्फबारी का आनन्द लेने मसूरी औऱ धनोल्टी पहुँचे थे। भारी बर्फबारी औऱ जामके कारण जगह जगह रोड बंद हो गए थे।किंक्रेग के
पास कल शाम जाम लगने से कुछ देर के लिये मार्ग बंद रहा जिसे मसूरी पुलिस द्वारा खोल दिया गया।इसी कड़ी में बर्फबारी से धनोल्टी रोडपर सुवाखोल के पास 120 वाहन फंस गए । जिन्हें पुलिस ने रात से सुबह तक भारी बर्फबारी के बीच रेस्क्यू कर निकाल लिया मौसम विभाग की माने तो मसूरी औऱ आसपास के छेत्र में आगे भी बर्फबारी जारी रहने की सम्भावना है।
पर्यटको को रेस्क्यू करने में एस पी,सिटी,सी ओ, ट्रैफिक के साथ मसूरी कोतवाली प्रभारी भावना केन्थुला एस एस आई विजय, एस आई सूरज कांस्टेबल पाठक,मौजूद थे।