FeaturedUttarakhand News

भूमि पर अवैध कब्जा करने की एसएसपी को शिकायत की।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

भूमि पर अवैध कब्जा करने की एसएसपी को शिकायत की।

मसूरी। कैमल्स बैक रोड पर एक संपत्ति स्वामी ने आरोप लगाया है कि उनकी संपत्ति पर किसी ने कब्जा कर लिया है। जिसकी तहरीर एसएसपी कों दी गई है। तथा जांच कर जालसाजी करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में ध्रुव भसीन पुत्र स्व बलीराम भसीन ने बताया कि दुर्गेश भवन स्थित कैमल बैंक रोड मसूरी जिसका कुल रकबा 24 एकड़ भूमि जिसमें एक निर्मित भवन है क्रय की थी। पिता की मृत्यु के पश्चात् प्रार्थी उपरोक्त सम्पत्ति का एकमात्र मालिक हो गया। संजय त्यागी पुत्र स्वर्गीय राम सिंह त्यागी एवं उनकी पत्नी श्रीमती शिवानी त्यागी निवासी बी-202 किंग्स एवेन्यू तेग बहादुर रोड, जालनवाला, देहरादून ने अवैध रूप से मसूरी व देहरादून में बिना सरकारी अनुमति के भूमि क्रय व विक्रय करता है। संजय त्यागी द्वारा दिनांक 21 नवंबर 2017 को एक पत्र प्रार्थी को लिखा और अवगत कराया कि उसने मेरी व अपनी सम्पत्ति का सीमांकन बिना मेरी अनुमति के मेरी सम्पत्ति में अवैध रूप से प्रवेश कर दिया है और इसकी सूचना प्रार्थी के पिता को भी दे दी है। जबकि प्रार्थी के पिता का वर्ष 2011 में स्वर्गवास हो गया है। ह प्रार्थी की बता रहा है। 21.नवंबर 2017 को पत्र लिखने के बाद संजय त्यागी अपनी पत्नी शिवानी त्यागी के साथ 2-3 बार मुझे मिलने दिल्ली आये। शिवानी त्यागी भी अपने पति के अवैध व अनुचित कार्यों में बराबर की भागीदारी करती है। जब प्रार्थी मसूरी अपनी सम्पत्ति की देखभाल करने आता था तो शिवानी त्यागी व संजय त्यागी मेरे से मुलाकात करने आते थे संजय त्यागी व शिवानी त्यागी ने अपने भाई अजय त्यागी के साथ मिलकर यह बतलाया कि कि हम आपके पड़ोस वाली सम्पत्ति रघुवीर निवास के स्वामी हैं और रघुवीर निवास की पूरी सम्पत्ति हमारी है और हम इस सम्पत्ति पर काबिज है। इन लोगों ने अपने आप को इतना अच्छा दर्शाया था कि प्रार्थी इनके जाल में फंस जाय। इन लोगों ने मेरे विश्वास का फायदा उठाते हुए धोखे से सम्पूर्ण सम्पत्ति दुर्गेश भवन का सौदा एक करोड पचास लाख में अनुबन्ध पत्र दिनांक 25 अगस्त 2020 को धोखे से लिखवा दिया और मात्र रुपये डेढ़ लाख का पोस्ट डेटेड चैक बनाकर सम्पूर्ण सम्पत्ति का मुख्तारनामा भी अपने पक्ष में लिखवा लिया। जब पार्थी को इनकी धोखेबाजी का पता चला तो प्रार्थी देहरादून आया और उनसे इन दोनों को बुलाकर कहा कि आपसे तो 4050 वर्ग गज भूमि का सौदा रुपये डेढ करोड में तय हुआ था और आपने मेरी समस्त सम्पत्ति लिखवा दी। इस पर शिवानी त्यागी ने कहा कि वकील साहब की गलती के कारण ऐसा हुआ है। हम ठीक कराने को तैयार है जब कि इस सम्पत्ति में कोठी जो कि 1800 वर्ग गज में बनी है उसका सौदा राजेन्द्र सिंह से हो गया था और बतौर बयाना रुपये पांच लाख मेरे खाते में सीधे ट्रांसफर कराये। ये मैंने अनुबन्ध पत्र व पावर ऑफ अटर्नी खारिज करा दी जो कि संजय त्यागी ने धोखे से ली थी। मेरी सम्पत्ति सम्पत्ति को बेईमानी से और कपट पूर्वक अपशारण व छिपा कर मेरी सम्पत्ति को विक्रय कर छल कपट से अपना लाभ प्राप्त करते हुए मेरे से धोखाधड़ी हुई है। धोखाधड़ी व कूटरचना करके पूर्व में नीना गुप्ता नामक महिला के स्वामित्व की भूमि में दर्ज विक्रय पत्र में शुद्धि पत्र अंकित करते हुए प्रार्थी की भूमि विक्रय दर्शा दी गई तथा उन्हें अवैध रूप से मेरी भूमि पर कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है मेरी भूमि को खुर्द बुर्द किया। इसमें इनके साथ ही नरेन्द्र सिंह राणा पुत्र बलवीर सिंह राणा व यशवंत सिंह पुत्र नागचेंड़ सिंह बिष्ट भी शामिल है। संजय त्यागी व शिवानी त्यागी की नीयत पूर्व से ही धोखाधड़ी कर मेरी सम्पत्ति हड़पने की थी जिसके तहत दोनों साजिशन मुझे फंसाया और 1.5 करोड़ रुपये में समस्त सम्पत्ति लिखवा ली थी। संजय त्यागी द्वारा सौदा 4050 वर्गगज भूमि का किया और अटर्नी 8848 वर्गगज की ले ली गई और वायदा किया था कि 4050 वर्ग गज के अतिरिक्त भूमि की देखभाल करुगा और इसकी सुरक्षा करेगा अब ये दोनों कह रहे हैं कि तुम्हारी यहां कोई भूमि नहीं है। संजय त्यागी व शिवानी त्यागी 60 लाख रूपया खर्च करना बता रहे है और इसकी अवैध मांग कर रहे हैं। जबकि उक्त भूमि पर पूर्व में ही सरकारी चौड़ा रास्ता नगर पालिका द्वारा बनाया गया है। वहीं फर्जी दस्तावेज रच कर कूटरचना पूर्वक मेरी सम्पत्ति को आगे हस्तांतरित भी कर रहा है। इस कूटरचना में संजय त्यागी का भाई अजय त्यागी भी इसके साथ शामिल है। अब वह लगातार गाली गलौच व धमका रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि इस तहरीर की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने हेतु संबंधित थानों को आदेशित करने का कष्ट करें। व दोषियों को कड़ी सजा दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button