FeaturedNational NewsUttarakhand News

मसूरी, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दी उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि

आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने दी उत्तराखंड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि। 02/09/2020

आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं ने आज मसूरी शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मसूरी प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा, उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों और इसमें हुए सभी शहीदों की शहादत के बदौलत हमें उत्तराखंड राज्य मिला और हिन्दुस्तान के मानचित्र में हम उत्तराखंडियों को एक पहचान मिली परन्तु आज उत्तराखंड बनने के 20 साल के बाद भी राज्य सरकारों के नाकारापन से शहीदों के सपनो का उत्तराखण्ड नही बना पायी। आज भी ,उनके सपनों को जो उन्होंने उत्तराखंड के लिए देखा था उसको हकीकत में बदलना बाकी है। जिस सपने और अलग राज्य को लेकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी उन सपनों को उत्तराखंड बनने के 20 साल बीत जाने के बाद भी पूरा ना हो पाना ,उन शहीदों का अपमान होगा। उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए कहा,आम आदमी पार्टी उन शहीदों को शत शत नमन करती है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है।

इस मौके पर मौजूद स्थानीय आंदोलनकारियों के आश्रितों ने कहा, बीजेपी ,कांग्रेस पिछले 20 सालों से शहीदों के सम्मान, और सपनों को पूरा करने के लिए , कुछ खास नहीं कर पाए यहां तक अभी भी आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण जारी है । जिससे यहां के आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों में आज भी खासा रोष है।आंदोलनकारियों के परिजन आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं । उनको सरकार की तरफ से वो हक नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे । आम आदमी पार्टी ने कहा कि जिन शहीदों ने अपने प्राण देकर राज्य की नींव रखी उनके मूल सपनों को साकार करना हमारा लक्ष्य होगा । आप शहीदों के परिजनों, आश्रितों को उनका हक दिलाएगी , साथ ही आंदोलनकारियों को उनका वो सम्मान दिलाएगी जिसके वो हकदार हैं। राज्य बनने के 20 साल बीत जाने के बाद भी ,अगर आंदोलनकारी अपने चिन्हीकरण और पेंशन के लिए सरकार से लड़ रहे तो उत्तराखंड आंदोलनकारियों और शहीदों का इससे बड़ा अपमान कुछ नहीं । इस मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button