मसूरी, कोरोना योद्धाओं का अनुसूचित जाति युवजन समाज ने सम्मानित किया, निरंकारी मिशन, पुलिस, मीडिया, व अन्य समाज को

मसूरी,16,जून,मसूरी कोरोना काल मे कोरोना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभाने पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवा जनसमाज ने 40 से अधिक लोगो को किया समानित।
मसूरी नगरपालिका सभागार में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवा जन समाज ने पुलिस मीडिया सफाई कर्मचारी डॉक्टर ट्रेडर्स एसोशिएशन मसूरी को कोरोना काल मे अपनी सेवा देकर कोरोना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभाने पर कोरोना योद्धा अवार्ड दे कर समानित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार औऱ किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि मसूरी ही नही पूरे देश मे इन लोगो ने अपनी सेवाएं प्रदान करके कोरोना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभाई है। जहाँ मीडिया ने घर बैठे लोगों को अपनी जान की परवाह किये बगैर पल पल की खबर से लोगो को रूबरू कराया वही सफाई कर्मचारी डॉक्टर पुलिस ने भी कोरोना से जंग लड़ने में कोई कसर नही छोड़ी।
ऐसे योद्धाओं को समानित करने में हम गर्व महसूस कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने की।
सम्मान समारोह में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष औऱ मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा, व्यपार संघ मसूरी के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर मसूरी के कैंट बोर्ड के महेश चंद्रा, निरंकारी मिशन मसूरी के जोनल अधिकारी हरभजन सिंह, कैंट बोर्ड मसूरी के सुशील अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, ममता राव, निरंकारी मिशन के हेमराज, राजेन्द्र, मुकेश, उर्मिला बाछवान, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।




