FeaturedUttarakhand News

नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या हत्या का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व ईलम सिहं विकासनगर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर .

…..एक नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*
———————————————–
दिनाँक 28 जुलाई 18 को थाना सहसपुर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है और विगत तीन माह से अपनी पत्नी एवम अपनी सबसे छोटी बेटी *उम्र 11 वर्ष* के साथ शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज सिंघनिवाला में निर्माणाधीन बिल्ड़िंग में मजदूरी करता है । उसकी बेटी दिन में उसके चचेरे भाई के बच्चों के साथ कैंपस में खेल रही थी जो अचानक गायब हो गई है। वादी द्वारा उन बच्चों से पुछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वादी की बेटी एवम उन दोनों बच्चो को पड़ोस की झोपड़ी में रह रहे जय प्रकाश तिवारी द्वारा दोपहर में अपनी झोपड़ी में ले गया था और उन दोनों को दस- दस रुपये देकर बाहर से बिस्कुट लाने के लिए भेज दिया था और वादी की बेटी को अपने पास ही झोपड़ी में रोक लिया था। वादी द्वारा जब जय प्रकाश तिवारी से बात की गई तो उसने बताया कि वादी की बेटी भी उन बच्चों के साथ उससे 10 रुपये लेकर चली गई थी और वादी के साथ जय प्रकाश द्वारा उनकी बेटी को तलाश कराने का नाटक किया। जब कॉलेज के लोगो द्वारा वादी के साथ कॉलेज के गेट के सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो केवल वादी के चचेरे भाई के बच्चे बाहर जाते हुए दिखाई दिए लेकिन वादी की बेटी बाहर जाते हुए दिखाई नही दी, जिससे स्पष्ट हो गया कि वादी की बेटी कॉलेज कैंपस में ही है। वादी द्वारा अन्य लोगो के साथ जय प्रकाश तिवारी की झोपड़ी की तलाशी ली तो झोपड़ी के एक कोने में वादी की पुत्री का शव ईंट एव सीमेंट के खाली कट्टों के नीचे दवा हुआ मिला जिसके साथ जय प्रकाश द्वारा गलत काम (बलात्कार) करके उसे जान से मारकर शव को अपनी झोपड़ी में छुपाकर फरार हो गया है। *इस सूचना पर थाना सहसपुर पर तत्काल अंतर्गत धारा 302/201/376 भादवि एवम 5/6 पोक्सो एक्ट में जय प्रकाश तिवारी के खिलाफ अभियोग दर्ज* किया गया और तत्काल मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । *उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवम छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय द्वारा स्वम तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार एवम आस पास के लोगो से घटना के संबंध में विस्तृत* जानकारी प्राप्त की गई और मौके पर एफ0एस0एल0 टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा मौके से आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गए और पुलिस द्वारा बाद आवश्यक कार्यवाही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया।
उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त जय प्रकाश तिवारी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश थानाध्यक्ष सहसपुर को दिए गए। उक्त आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिनाँक *28/29 जुलाई 18 की रात्रि 02.00 बजे तिमली के पास से अभियुक्त जयप्रकाश तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।*

*उल्लेखनीय है कि अभियुक्त से की गई पुछताछ में अभियुक्त द्वारा घटना कि स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है। उसकी पत्नी उसके बच्चों के साथ गावँ में ही रहती है। वह लगभग 6 महीने से अपनी पत्नी से दूर रह रहा था, जिस पर उसने कॉलगर्ल के पास जाने की भी सोची लेकिन उतने पैसे न होने के कारण वह नही जा सका इसलिए उसने उक्त बच्ची को अपना टारगेट बनाया और अपनी सोची समझी साजिश के तहत कल उक्त बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसका गला दबाकर हत्या कर उसका शव अपनी झोपड़ी में ही कट्टों से दबा दिया गया और रात होने का इंतजार करने लगा ताकि शव को ठिकाने लगा सके लेकिन जब उसके परिजन बच्ची की तलाश करने लगे तो वह डर गया और वहाँ से फरार हो गया।*

*नाम पता अभियुक्त…*
—————————
*1* . जयप्रकाश तिवारी पुत्र रामजस तिवारी निवासी ग्राम निमकपुरा थाना कुम्हारगंज जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश हाल लेबर शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस सिंघनिवाला थाना सहसपुर देहरादून, उम्र 32 वर्ष।

*पुलिस टीम…*
—————
*1* . नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर।
*2* . उ0नि0 राजविक्रम, नवनीत भंडारी, लक्ष्मी जोशी, बिनेश कुमार, कवींद्र राणा।
*3* . आरक्षी दीपक, सुधीर, इजलाल, प्रवीण , म0आ0 संगीता।

*आपराधिक इतिहास…*
————————— अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

…अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button