मसूरी में उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने होली मनाई

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुमित कुमार कंसल मसूरी देहरादून उत्तराखंड
उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने होली मनाई।
मसूरी : उपजिला चिकित्सालय लंढौर में चिकित्सकों व स्टाफ ने होली का त्योहार मनाया व मिष्ठान वितरित किया व एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
लंढौर उपजिलाचिकित्सालय में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल मे चिकित्सकों व स्टाफ ने मिलकर होली खेली व एक दूसरे को गुलाल लगाया व मिष्ठान वितरित किया वहीं एक दूसरे के गले लगकर होली की बधाई दी। मालूम हो कि अवकाश होने के चलते कर्मचारियों व चिकित्सकों ने होली का पर्व अस्पताल में मनाया। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा ने होली की सभी साथी चिकित्सकों व स्टाफ को बधाई दी व कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति का विशेष पर्व है जिसे उत्साह व उल्लास से मनाया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होने कि यह रंगो का त्योहार है इसमें आपसी प्रेम व प्यार की भावना भरी है। इस मौके पर डा. संतोष नेगी, डा. अभिनव वैदिक, डा. विरेंद्र पांगती, डा. नीता श्रीवास्तव, डा. गरिमा पंत, डा. जावेद, सिस्टर अर्चना, सोनाली, रूचिका डोभाल सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।