FeaturedNirankari NewsUttarakhand News

मसूरी, विश्व पर्यावरण दिवस पर 250 पीपी ई किट एम्स अस्पताल,250 पी पी ई किट दून मेडिकल कॉलेज, तीन, तीन सैनिटाइजर मशीन दी गई

मसूरी ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मसूरी में संत निरंकारी मिशन ने
250 पीपी ई किट, 1000 मास्क,3 सैनिटाइजर मशीन, 50 लीटर सैनिटाइजर, दून मेडिकल कॉलेज को दिया गया, और 250 पी पी ई किट,2000 मास्क, 50 लेटर सैनिटाइजर, 3 सैनिटाइजर मशीन ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में दी गई।

और नगर वासियों व कई संस्थाओं को कई हजार मास्क, दस्ताने और सेनेटाइजर वितरित किये । इसके साथ ही किताबघर से लंढ़ौर तक मसूरी नगर क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया। इस अवसर पर केन संस्था को 10 पीपी किट, दून अस्पताल व एम्स अस्पताल को 3-3 सेनेटाइजर मशीन तथा हजार हजार मास्क भेंट किए । मिशन द्वारा हिलदारी संस्था तथा मसूरी पुलिस को भी सेनेटाइजर व मास्क भेंट किये गये ।

मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मिशन के कार्यों की भारी सराहना की गई व उन्होंने मिशन के इस कार्य में शामिल होकर अपना सहयोग दिया ।
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन कई वर्षों से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को देशभर में पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाता आ रहा है तथा मिशन द्वारा इस दिन पर स्वच्छता व सफाई अभियान चलाया जाता है ।

कोरोना के कारण लागू लाॅकडाउन के नियमों के अनुपालन में लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते थे, जिस कारण सफाई अभियान के स्थान पर निरंकारी मिशन की 3 टीमों ने किताबघर, कुलड़ी और लंढ़ौर के सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनेटाइजर स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया गया । तथा निरंकारी सेवादल के युवाओं द्वारा नगर भर में लोगों को मास्क बांटे गये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button