FeaturedNational NewsUttarakhand News
महाकाल संस्था के कार्येकर्ताओं ने जरूरत मन्दो को बांटा राशन।
” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।आज महाकाल के दीवाने संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा ने बताया की उनकी संस्था से जुड़े कई सेवादारों,खुड़बड़ा पुलिस कर्मियों के साथ आज लगभग 200 लोगों को राशन वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि जबसे लोक डाउन हुआ है,संस्था के कार्येकरता रोज जरूरत मन्दो को राशन वितरण कर रहे हैं।उन्होंने विशेष तौर पर योग माया मंदिर के संस्थाक श्री मोती लाल दीवान का आभार प्रकट किया जिन्होंने हमेशा से एक मार्ग दर्शक के तौर पर भूमिका निभाई है,योग माया मंदिर समिति का दिल से आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी निरंतर ये सेवा जारी रहेगी,इस अवसर पर सचिन आनंद,अंकुर जैन ,
हेमराज,अक्षत नगलिया,अनित बेरी, मयंक शर्मा,शिवम् गुप्ता,पुनीत मेहरा,हर्ष सूरी,रस्तोगी,नरेंद्र,विशाल आदि उपस्थित थे।