महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
मसूरी। महाशिव रात्रि पर्व पर देवों के देव महादेव के शिवालयों में भोले शंकर के जयकारे के उद्घोष से गूंज उठे। मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लिया और शिवलिंग पर दुग्ध एवं जलाभिषेक किया। वहीं शहर के मंदिरों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
महाशिव रात्रि का पर्व पहाड़ों की रानी मसूरी में श्रद्धा एवं पारंपरिक तरीके से मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने प्रातः स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की व परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं मंदिरों में भी शिव भक्तों ने भगवान शिव के लिंग पर दुग्ध व जलाभिषेक किया व भोले बाबा के दर्शन कर पुण्य का लाभ कमाया। श्री सनातन धर्म मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित लंढौर शिव मंदिर आदि में श्रद्धालुओं ने जाकर पूजा अर्चना की व जलाभिषेक किया। इस मौके पर मसूरी देहरादून मार्ग स्थित शिव मंदिर को सुंदर ढंग से सजाया गया और भक्तों के लिए विशेष प्रसाद व ठंडाई की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आए और शिवालय भोले शंकर की रंग में रंगी नजर आई। इस अवसर पर लखनऊ से आई श्रद्धालु निधि सोनकर ने बताया कि मैं सुबह से ही बाबा के दर्शन करने के लिए आई हुई हूं और आज भोले शंकर के शिवलिंग पर दुग्ध और जल चढ़ाने का सौभाग्य मिला है। श्रद्धालु सुमन पंवार ने बताया कि आज का दिन बेहद पवित्र है और देवों के देव महादेव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे इसके लिए वे भोले शंकर के दरबार में आए है। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की परेशानी न हो पूरी व्यवस्था की गई थी और यातायात संचालित करने में पुलिस के जवान तैनात रहे। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने घर में व्रत रखा व दिन भर भगवान भोले की अराधना की तथा शाम को पूजा करने के बाद व्रत खोला तथा इस मौके पर बने विशेष पकवानों का आनंद लिया।