FeaturedUttarakhand News
मासिक अपराध गोष्टी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।
मासिक अपराध गोष्ठी
- आज दिनांक 06/07/2018 को पुलिस लाईन देहरादून में श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयो का सैनिक सम्मेलन एंव उसके पश्चात मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी कर्मचारीयो की समस्या को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारीयो को निर्देशत किया गया। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उनका शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, उ0नि0 धर्मेन्द्र रौतेला (थानाध्याक्ष रानीपोखरी) का0 अनिरुध कुमार (थाना रानीपोखरी), उ0नि0 बलदेव सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार, का0गीतम सिंह, का0 मीराज आलम (थाना विकासनगर), उ0नि0 शाति प्रसाद, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 अरुण कुमार(थाना कैण्ट), को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार से अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपेक्षा की गयी।
मासिक अपराध गोष्ठि के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा गुंडा एक्ट, एन.डी.पी.एस एक्ट, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम आदि के सम्बन्ध मे पिछले एक माह मे की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए उक्त संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पोक्सो एक्ट व बलात्कार के अभियोगो की विवेचना के सम्बन्ध मे माननीय उच्चतम न्यायलय द्वारा दिये गये निर्देशो से सभी को अवगत कराया गया तथा विवेचना के दौरान उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारीयो को ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर यात्री क्षमता से अधिक सवारी वहन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा सभी थाना क्षेत्र में दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति के संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठि के दौरान वरिष्ठ पुलिस महोदया द्वारा सी.सी.टी.एन.एस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक थाने द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्य़क दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही सभी थाना प्रभारियों से थाने पर हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधियों के संबंध में उपलब्ध अभिलेखों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनका अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त एन0डी0पी0एस0/आबकारी अधिनियम में प्रकाश में आए अभियुक्तों व पूर्व में जेल गए अभियुक्तों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी करने, पूर्व में चोरी व नकबजनी में जेल गये अभियुक्तों के सत्यापन तथा थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के विरूध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को एक सप्ताह का अभियान चलाकर अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा ndps व आबकारी अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा आपराधिक प्रवृतियों के व्यक्तियों के विरूध गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त 02 माह से अधिक अवधि के लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्र के जल्द निस्तारण तथा भिक्षुक अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
मासिक अपराध गोष्ठि के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर राज्य रेडियो अधिकारी, संयुक्त निदेशक विधि, क्षेत्राधिकारी नगर /डालनवाला /विकासनगर /यातायात/ऋषिकेश/ कार्यालय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून तथा समस्त थाना /शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।