मासिक अपराध गोष्ठी में दिए निस्तारण हेतु निर्देश सभी थाना प्रभारियों को पूरी ख़बर पढ़ें
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।
मासिक अपराध गोष्ठी*
आज दिनांक 04/05/2018 को पुलिस लाईन देहरादून में श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अधिकारीयों /कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन एवं उसके पश्चात मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उनका शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के क्रम में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भीड- भाड वाले इलाकों में हल्का प्रभारी व बीट कास्टेबल को मोटर साइकिल के स्थान पर पैदल गश्त करते हुए अपनी उपस्थिति दर्शाने तथा संबंधित थाना प्रभारी द्वारा स्वयं उसका पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए। आगामी रमजान के महीने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन, नमाज अदा किये जाने वाले स्थानों, मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों में स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा सूचनाओ का संकलन, त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में प्रकाश मे आये विवादों का संज्ञान लेते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यावाही करने तथा सभी थानों में समय से पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर विभिन्न समुदायों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गये। रमजान के माह के दृष्टिगत शाम के समय बाजारो में लोगों के अवाजाही बढने से चैन स्नैचिंग तथा पर्स स्नैचिंग की घटनाओं के होने की सम्भावना के दृष्टिगत पूर्व में ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध व चैकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जरूरत के हिसाब से यातायात डाइवर्ट करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवांछनीय/ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों तथा किसी विवाद की स्थिति में भीड़ को भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर समय से उनके विरूध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा किसी विवाद के होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर उसका समाधान करने के निर्देश दिए गये।
इस दौरान माह अप्रैल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, उ0नि0 जैनेन्द्र राणा, कानि0 सतीश कुमार (थाना क्लेमनटाउन), उ0नि0 देवेंद्र गुप्ता उ0नि0 मनमोहन सिंह , कानि0 जितेन्द्र कुमार (थाना पटेलनगर), हे0 कानि0 भीम सिंह, कानि0 लाखन सिंह (यातायात पुलिस) कानि0 सतेन्द्र सिंह ( थाना रायपुर), चिराग अरोरा (जल पुलिस उपनल) को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार से अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपेक्षा की गयी।
मासिक अपराध गोष्टी के दौरान विगत दिनों जनपद में हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर घटना के जल्द अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी बीट कास्टेबलों से उनकी बीट में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों / पुराने/ सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनकी नियमित निगरानी करने के निर्देश गये। साथ ही मुख्यालय व जनपद स्तर पर चल रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने, मलिन बस्तियों में चैकिंग अभियान चलाकर फैक्ट्री / प्राइवेट संस्थानों/ बागों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने, गैगस्टर एक्ट के तहत निरूध किये गये व्यक्तियों के सम्पति के सत्यापन, 02 माह से अधिक अवधि के लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के 07 दिवस के अन्दर निस्तारण तथा आगामी बरसाती सीजन के दृष्टिगत सभी थानों में उपलब्ध कराई गयी आपदा प्रबन्धन किट को चैक कर अपने अधीनस्थों को किसी भी आपात स्थिति में तैयारी की हालात में रखने के निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने सर्किल में एक सप्ताह का अभियान चलाकर आबकारी अधिनियम के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा लम्बित विवेचनाओं का अपने पर्यवेक्षण में त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठि के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात/ नगर /ग्रामीण, ए0एस0पी0 /क्षेत्राधिकारी सदर/नगर/डालनवाला/नेहरूकालोनी/ऋषिकेश/विकासनगर/यातायात , मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देहरादून तथा समस्त थाना /शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।